Sep 25, 2024
आजकल अधिकतर घरों में LED बल्ब पाए जाते हैं और सिर्फ घर ही नहीं बल्कि अधिकतर कार्यालयों और दफ्तरों में भी इनका इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
अपनी जबरदस्त रौशनी और बिजली की कम खपत की वजह से LED बल्बों को काफी पसंद किया जाता है।
Credit: iStock
10 वाट का LED बल्ब एक घंटे में मात्र 0.01 और 24 घंटे जलाए रखने पर सिर्फ 0.24 यूनिट बिजली ही खाता है।
Credit: iStock
बिजली की कम खपत के साथ-साथ LED बल्ब काफी लंबे समय तक खराब नहीं होते और यह भी इनकी पॉपुलैरिटी की एक वजह है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक LED बल्ब की लाइफ कितनी होती है और यह कितने समय तक नॉन-स्टॉप जलाये रखे जा सकते हैं?
Credit: iStock
घर में इस्तेमाल होने वाले LED बल्ब की लाइफ 50,000 से 1,00,000 घंटे के बीच होती है।
Credit: iStock
इस तरह अगर आप 24 घंटे तक LED बल्ब को जलाकर रखते हैं तो आपका बल्ब 5 से 8 साल तक चलेगा।
Credit: iStock
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बहुत से अन्य फैक्टर्स, जैसे घटता-बढ़ता वोल्टेज भी LED बल्ब की लाइफ को प्रभावित करते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More