Oct 18, 2024
पंखा आजकल सभी घरों में होता है और अधिकतर घरों में पंखे का इस्तेमाल नॉन-स्टॉप ही होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैन लगातार चलाने से उसमें ओवरहीटिंग होने और आग लगने का खतरा रहता है?
Credit: iStock
पंखे के भीतर मैग्नेट लगा हुआ होता है। यह मैगनेट इलेक्ट्रिकल पावर को मूवमेंट में बदल देता है जिससे कि पंखा घूमता है।
Credit: iStock
इसीलिए पंखे को नॉन-स्टॉप चलाने पर उसकी मोटर काफी गर्म हो जाती है और जिसकी वजह से पंखे की बैरिंग गर्म हो जाती है।
Credit: iStock
पंखे के ओवेरहीट होने पर इसकी बैरिंग गर्म होकर आग भी पकड़ सकती है और ओवरहीटिंग की वजह से पंखा जल्दी खराब भी होता है।
Credit: iStock
इसीलिए आपको ध्यान रखना चाहिए और एक तय समय के बाद पंखे को थोड़ी देर के लिए बंद कर देना चाहिए।
Credit: iStock
एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको 6-8 घंटे इस्तेमाल करने के बाद एक बार पंखा 1-2 घंटे के लिए बंद कर देना चाहिए।
Credit: iStock
अगर पंखा सही से हवा नहीं दे रहा है तो इसके ब्लेड पर जमी धुल को झाड़कर इसे अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More