Oct 18, 2024

लगातार इतनी देर नहीं चलाना चाहिए पंखा, आग लगने का होता है खतरा

Pawan Mishra

सभी घरों में

पंखा आजकल सभी घरों में होता है और अधिकतर घरों में पंखे का इस्तेमाल नॉन-स्टॉप ही होता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैन लगातार चलाने से उसमें ओवरहीटिंग होने और आग लगने का खतरा रहता है?

Credit: iStock

पंखे के भीतर

पंखे के भीतर मैग्नेट लगा हुआ होता है। यह मैगनेट इलेक्ट्रिकल पावर को मूवमेंट में बदल देता है जिससे कि पंखा घूमता है।

Credit: iStock

हो जाती है हीटिंग

इसीलिए पंखे को नॉन-स्टॉप चलाने पर उसकी मोटर काफी गर्म हो जाती है और जिसकी वजह से पंखे की बैरिंग गर्म हो जाती है।

Credit: iStock

ओवरहीटिंग होने पर

पंखे के ओवेरहीट होने पर इसकी बैरिंग गर्म होकर आग भी पकड़ सकती है और ओवरहीटिंग की वजह से पंखा जल्दी खराब भी होता है।

Credit: iStock

ध्यान रखें

इसीलिए आपको ध्यान रखना चाहिए और एक तय समय के बाद पंखे को थोड़ी देर के लिए बंद कर देना चाहिए।

Credit: iStock

एक्सपर्ट्स की मानें

एक्सपर्ट्स की मानें तो आपको 6-8 घंटे इस्तेमाल करने के बाद एक बार पंखा 1-2 घंटे के लिए बंद कर देना चाहिए।

Credit: iStock

साफ-सफाई

अगर पंखा सही से हवा नहीं दे रहा है तो इसके ब्लेड पर जमी धुल को झाड़कर इसे अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AC को ऐसे रखें सुरक्षित, अगले सीजन सर्विसिंग पर नहीं होगा खर्चा