Sep 5, 2024
नॉन-स्टॉप कितनी देर चला सकते हैं कूलर, क्या आपको पता है जवाब
Credit: Times-Now-Digital
भारत के अधिकतर शहरों में ठंड के मौसम के अलावा अन्य सभी मौसमों में AC की जरूरत पड़ती है।
Credit: Times-Now-Digital
जिन घरों में AC न हो उन घरों में आमतौर पर कूलर का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Times-Now-Digital
कई घरों में अक्सर नॉन-स्टॉप कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर को नॉन-स्टॉप कितनी देर चलाना चाहिए?
Credit: Times-Now-Digital
कूलर में आमतौर पर कम बिजली इस्तेमाल करने वाली मोटर लगी होती है। यह मोटर आसानी से गर्म भी नहीं होती है।
Credit: Times-Now-Digital
आप चाहें तो 24 घंटे तक लगातार बिना रुके कूलर चला सकते हैं। लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Credit: Times-Now-Digital
अगर आप पानी के साथ पूरी रात कूलर चलाते हैं तो आपके कमरे में उमस बढ़ जाएगी जिससे आपको दिक्कत हो सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
अगर कूलर का पंखा न चला रहे हों तो आपको इसे ऑन भी नहीं छोड़ना चाहिए। इससे पानी वाला पंप खराब हो सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More