AC की सर्विस कितने समय पर करवानी चाहिए, क्या होता है इसका फायदा

Rohit Ojha

Apr 11, 2024

बिजली बिल

सर्विसिंग से आपका बिजली बिल कम आता है और आपके यूनिट में टूट-फूट कम होती है।

Credit: iStock

अलग-अलग फैक्टर

घर की AC की सर्विस कब कराई जाए यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

कितना पुराना है AC

एसी कितना पुराना है और किस स्थिति में है। इस पर आमतौर पर सर्विस निर्भर करती है।

Credit: iStock

एसी की सर्विस का समय

एसी की सर्विस कितने समय के अंतराल पर करवानी चाहिए, ताकी कोई परेशानी न हो।

Credit: iStock

साल में एक बार

अपने एयर कंडीशनर की साल में कम से कम एक बार सर्विस जरूर करावानी चाहिए।

Credit: iStock

नियमित सर्विसिंग

नियमित सर्विसिंग आपकी AC से धूल, गंदगी और अन्य दूषित पदार्थों की सफाई हो जाती है।

Credit: iStock

बढ़ जाती है एसी की लाइफ

नियमित सर्विसिंग आपकी AC की लाइफ बढ़ जाती है और यह लंबे समय तक चल सकता है।

Credit: iStock

एसी का ​परफॉर्मेंस

नियमित सर्विसिंग सुनिश्चित करती है कि आपका एयर कंडीशनर बढ़िया परफॉर्मेंस दे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शॉपिंग के बाद कैरी बैग के लिए दे रहे हैं पैसा, जानिए क्या कहता है नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें