​फ्रीज में कितने दिनों तक रख सकते हैं दूध, जानें स्टोर करने का सही तरीका

Rohit Ojha

Dec 4, 2023

कितने दिन खराब नहीं होता दूध

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रीज में दूध कितने दिन तक नहीं फटता है।

Credit: iStock

7 दिन

US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, दूध को फ्रिज में एक हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है।

Credit: iStock

रूम टेंपरेचर

रूम टेंपरेचर में दूध को स्टोर करने पर इसे सिर्फ 8 घंटे तक फ्रेश रखा जा सकता है।

Credit: iStock

गर्मी का मौसम

लेकिन गर्मी के मौसम में इसे फ्रिज के बिना स्टोर किया जाए तो यह 1-2 घंटे के बाद खराब हो सकता है।

Credit: iStock

टेंपरेचर

गाय के दूध को खराब होने बचाने के लिए 32 डिग्री फारेनहाइट से 39.2 डिग्री फारेनहाइट के बीच रखना चाहिए।

Credit: iStock

कहां रखें

हमेशा दूध को एयर टाइट बोतल में रखकर रेफ्रिजरेटर के सबसे ठंडे हिस्से यानी नीचे वाला हिस्से रखना चाहिए।

Credit: iStock

यहां कभी न रखें

फ्रिज में दूध को दरवाजे वाले साइड बने खानों में नहीं रखना चाहिए। यह स्टोर करने की सबसे गलत जगह है।

Credit: iStock

गर्म हवा

बार-बार दरवाजा खुलने और बंद होने पर दूध बाहर की गर्म हवा के संपर्क में सबसे ज्यादा आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डीजल-पेट्रोल या फिर कुछ और... हेलीकॉप्टर में कौन सा तेल डाला जाता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें