कितने डिब्बों को जोड़कर बनती है एक ट्रेन, किस ट्रेन में लगते हैं 50 डिब्बे?

Rohit Ojha

Sep 28, 2023

लाखों यात्री करते हैं सफर

भारत में ट्रेन के जनरल, स्लीपर व एसी कोच में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं।​

Credit: iStock

​ट्रेन की लंबाई

अक्सर आपने देखा होगा कि सभी यात्री ट्रेन की लंबाई लगभग समान होती है।

Credit: iStock

​ मालगाड़ी में कितने डिब्बे?

एक पैसेंजर ट्रेन कितने डिब्बों को जोड़कर बनती है और मालगाड़ी में कितने डिब्बे होते हैं।

Credit: iStock

पैसेंजर ट्रेन में मैक्सिमम डिब्बे

किसी भी पैसेंजर ट्रेन में मैक्सिमम 24 डिब्बे जोड़े जाते हैं और मालगाड़ी में 58 डिब्बे जोड़े जा सकते हैं।

Credit: iStock

मालगाड़ी में अधिक डिब्बे

आमतौर पर लोगों को मालगाड़ी यात्री ट्रेन से लंबी लगती है, क्योंकि इनमें अधिक डिब्बे जोड़े जाते हैं।

Credit: iStock

एक डिब्बे की लंबाई

रेलवे के एक डिब्बे की लंबाई करीब 25 मीटर होती है। यानी 24 डिब्बे वाली ट्रेन की लंबाई 24×25= 600 मीटर होगी।

Credit: iStock

​इंजन होगा और लगेज डिब्बा

इसमें एक इंजन होगा और एक लगेज का डिब्बा भी जोड़ा जा सकता है। इससे ट्रेन की लंबाई और बढ़ जाएगी।

Credit: iStock

​लूप लाइन

रेलवे की लूप लाइन लगभग 650 मीटर की होती है, लूप लाइन रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई को कहते हैं जहां पर ट्रेन रूकती है।

Credit: iStock

डिब्बे की कैटेगरी

​किसी भी ट्रेन के डिब्बे में सीटों की संख्या डिब्बे की कैटेगरी पर निर्भर करता है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपने स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग्स, बच्चे नहीं देख पाएंगे एडल्ट कंटेंट

ऐसी और स्टोरीज देखें