आखिर कितने CC का होता है ट्रेन का इंजन, क्या आपको मालूम है जवाब

Medha Chawla

May 18, 2023

बाइक या कार खरीदते समय हम अकसर उसके CC यानी क्यूबिक कैपेसिटी की बात करते हैं

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानके हैं कि ट्रेन का इंजन कितने सीसी का होता है

Credit: iStock

ट्रेन के एक आम इंजन में 16 सिलेंडर होते हैं, हर सिलेंडर में 150 लीटर तेल होता है

Credit: istock

कार में आमतौर पर 4 सिलेंडर होते हैं और हर सिलेंडर में 1-2 लीटर तेल होता है

Credit: istock

एक सिलेंडर की क्षमता करीब 11 हजार सीसी होती है

Credit: istock

ऐसे में ट्रेन के 16 सिलेंडर में 11x16 यानी कुल 1.76 लाख सीसी की क्षमता होती है

Credit: istock

हालांकि, ट्रेन के इंजनों की क्षमता को सीसी के बजाय लीटर में आंका जाता है

Credit: istock

1 लीटर की कैपेसिटी का मतलब होता है 1000 सीसी

Credit: istock

रेल इंजन के सिलेंडर में 150 लीटर तेल होता है यानी इसका इंजन 1.5 लाख सीसी का हुआ

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नंबर प्लेट देख जान जाएंगे गाड़ी में कौन, 99% नहीं जानते इन 8 के मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें