2000 रुपये के कितने नोट छाप चुका है RBI, आपको अंदाजा भी है?

Medha Chawla

May 22, 2023

​RBI ने शुक्रवार, 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान कर दिया

Credit: istock

हालांकि, 2000 रुपये का नोट अभी भी लीगल टेंडर बना रहेगा

Credit: istock

RBI ने कहा है कि लोग 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में जमा करा सकते हैं

Credit: istock

इसके अलावा, लोग 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदल भी सकते हैं

Credit: istock

लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2016 से लेकर अभी तक 2000 के कितने नोट छपे हैं

Credit: istock

एक RTI से मालूम चला कि साल 2016-17 में 2000 के 3,54,29,91,000 नोट छपे थे

Credit: istock

साल 2017-18 में जबरदस्त गिरावट के साथ 2000 के सिर्फ 11,15,07,000 नोट ही छपे

Credit: istock

साल 2018-19 में 2000 के नोटों की छपाई में और कमी आई और सिर्फ 4,66,90,000 नोट ही छपे

Credit: istock

साल 2018-19 के बाद 2000 रुपये का एक भी नोट नहीं छपा

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2000 के नोट पर नहीं थम रहा ऐलानों का सिलसिला, कितने अपडेट हैं आप

ऐसी और स्टोरीज देखें