लगातार कितनी देर चलाना चाहिए रूम हीटर, ये है इस्तेमाल करने का सही तरीका

iStock

Jan 17, 2025

​पड़ रही कड़ाके की ठंड​

भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बीच बीच में बारिश भी हो रही है जिससे ठंड बढ़ रही है।

Credit: iStock

​ठंड से बचने के लिए​

अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए अब रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार कितनी देर तक रूम हीटर इस्तेमाल करना चाहिए?

Credit: iStock

​ये है नुकसान​

लगातार बहुत ज्यादा देर तक रूम हीटर इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है बिजली बिल भी बढ़ता है।

Credit: iStock

You may also like

महीनों चलेंगे और मीठे बने रहेंगे मटर, ये...
बार बार गीजर बंद करके, बिजली बिल तो नहीं...

​रूम हीटर और बिजली​

आमतौर पर रूम हीटर एक घंटे में 800-1500 वाट बिजली (0.8 से 1.5 यूनिट बिजली) का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

​इतना बढ़ेगा बिल​

अगर रोजाना 2-3 घंटे रूम हीटर चलाते हैं तो महीने भर में 48-135 यूनिट बिजली इस्तेमाल होगी जिससे 336 रुपये से 945 रुपये तक का बिल बनेगा।

Credit: iStock

​कितनी देर करना चाहिए इस्तेमाल​

आपको बता दें कि 2-3 घंटे के लिए ही रूम हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ज्यादा इस्तेमाल करने पर बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

Credit: iStock

​खराब भी हो सकता है​

इतना ही नहीं अगर आप लगातार 2-3 घंटों से ज्यादा हीटर चलाते हैं तो आपका हीटर खराब भी हो सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महीनों चलेंगे और मीठे बने रहेंगे मटर, ये है फ्रिज में रखने का सही तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें