Jan 11, 2024
ठंड के मौसम में कपड़े धोने के लिए आपके पास मोटे कपड़ों का ढेर लग जाता है।
Credit: iStock
स्वेटर, स्कार्फ और ऊनी कपड़ों को नए जैसा बनाए रखने के लिए देखभाल की जरूरत होती है
Credit: iStock
ऊनी कपड़े सूती या सिंथेटिक कपड़ों की तरह नहीं है, यह बहुत नाजुक प्राकृतिक फाइबर से बने होते हैं।
Credit: iStock
इन्हें गलत तरीके से धोने से फाइबर खराब हो सकता है और इनका शेप पूरी तरह से बदल जाता है।
Credit: iStock
आधी बाल्टी में पानी डालकर उनमें इन ऊनी कपड़ों को 10 मिनट के लिए भिगो दें।
Credit: iStock
इसके बाद हल्के डिटर्जेंट को दाग वाली जगहों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
Credit: iStock
ऊनी कपड़ों को उल्टा करके भिगोने के लिए डालना बेहतर होता है, इससे साबुन उनके रेशों को बहुत ज्यादा डैमेज नहीं करता।
Credit: iStock
कपड़े को ठंडे पानी में दो बार धोएं, जब तक कि साबुन निकल न जाए और उन्हें निचोड़कर न सुखाएं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स