Feb 20, 2024

​इंटरनेट से पहले कैसे बुक होता था रेल टिकट, खुश कर देंगी राजधानी-शताब्दी की पर्चियां

Prashant Srivastav

38 साल पहले कंप्यूटराइज्ड बुकिंग हुई शुरू

20 फरवरी 1986 को कंप्यूटराइज्ड बुकिंग शुरू हुई थी।

Credit: IRFCA

मैन्युअल होती थी बुकिंग

इंटरनेट से पहले मैन्युअल बुकिंग होती थी।

Credit: IRFCA

विंडो बुकिंग

रेलवे रिजर्वेशन के लिए टिकट खिड़की पर जाकर बुकिंग होती थी।

Credit: IRFCA

हर स्टेशन का कोटा

ट्रेन में कितनी सीट खाली है, उसके लिए एक चार्ट बनाया जाता था।

Credit: IRFCA

दफ्ती के भी होते थे टिकट

दफ्ती के भी टिकट होते थे और उस पर पंच कर अधिकृत किया जाता था।

Credit: IRFCA

नाम नहीं होते थे

आज बनने वाले ऑनलाइन टिकट की तरह पुराने टिकट पर यात्री का नाम नहीं होता था।

Credit: IRFCA

ऐसा होता था प्लेटफॉर्म टिकट

प्लेटफॉर्म टिकट भी कागज के बने होते थे।

Credit: IRFCA

सिपाही के लिए जारी टिकट

तस्वीर में सेना के एक सिपाही के लिए जारी किए गए टिकट को दिखाया गया है।

Credit: IRFCA

Thanks For Reading!

Next: सालों साल चलेगा स्मार्टफोन, नोट कर लें ये टिप्स