Aug 17, 2023
आजकल ऑफिस, ट्रेन, घर, शॉपिंग मॉल आदि में आग से बचने के लिए स्मोक डिटेक्टर आपने लगे देखे होंगे।
Credit: iStock
ट्रेन में सुरक्षा को देखते हुए, स्मोक डिटेक्टर लगे होते हैं। इसके अलावा ध्रुमपान निषेध हैं। जो लोग नियम तोड़ते हैं, उन पर तगड़ा फाइन लगता है।
Credit: BCCL
रेलवे के नियम सेक्शन 167 के तहत 100 से 500 रुपये तक फाइन की सजा है।
Credit: BCCL
इसके तहत हवा में मौजूद धुएं के कण एक तय मात्रा से ज्यादा होने पर स्मोक सिस्टम में करंट प्रवाहित करते हैं। जिससे अलार्म बजने लगता है।
Credit: NFPA
रेलवे में धुएं से कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे में हमेशा ट्रेन के दौरान ध्रुमपान से बचना चाहिए।
Credit: BCCL
ऑफिस, घर, ट्रेन, शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर स्मोक डिटेक्टर जरूरत के अनुसार अलग-अलग तरीके से लगाए जाते हैं।
Credit: iStock
ट्रेन में जलती हुई सिगरेट बट या माचिस की तीली को टॉयलेट के कूड़ेदान या कहीं भी फेंकने से आग लग सकती है। ऐसे मे ऐसी गलती नहीं करें।
Credit: BCCL
घरों में भी स्मोक डिटेक्टर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आर से सुरक्षा के लिए यह बेहतर साधन हो सकते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स