​ट्रेन में सिगरेट पीने पर तगड़ा फाइन, धुएं से कैसे बज जाता है अलार्म​

Prashant Srivastav

Aug 17, 2023

आग बचाने में करता है मदद

आजकल ऑफिस, ट्रेन, घर, शॉपिंग मॉल आदि में आग से बचने के लिए स्मोक डिटेक्टर आपने लगे देखे होंगे।

Credit: iStock

ट्रेन में लगता है फाइन

ट्रेन में सुरक्षा को देखते हुए, स्मोक डिटेक्टर लगे होते हैं। इसके अलावा ध्रुमपान निषेध हैं। जो लोग नियम तोड़ते हैं, उन पर तगड़ा फाइन लगता है।

Credit: BCCL

सेक्शन 167 के तहत सजा

रेलवे के नियम सेक्शन 167 के तहत 100 से 500 रुपये तक फाइन की सजा है।

Credit: BCCL

कैसा काम करता है स्मोक सिस्टम

इसके तहत हवा में मौजूद धुएं के कण एक तय मात्रा से ज्यादा होने पर स्मोक सिस्टम में करंट प्रवाहित करते हैं। जिससे अलार्म बजने लगता है।​

Credit: NFPA

रेलवे में हैं खतरा

रेलवे में धुएं से कई हादसे हो चुके हैं। ऐसे में हमेशा ट्रेन के दौरान ध्रुमपान से बचना चाहिए।

Credit: BCCL

तीन तरह के होते हैं स्मोक डिटेक्टर

ऑफिस, घर, ट्रेन, शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर स्मोक डिटेक्टर जरूरत के अनुसार अलग-अलग तरीके से लगाए जाते हैं।

Credit: iStock

सफर के दौरान रखें ये ध्यान

ट्रेन में जलती हुई सिगरेट बट या माचिस की तीली को टॉयलेट के कूड़ेदान या कहीं भी फेंकने से आग लग सकती है। ऐसे मे ऐसी गलती नहीं करें।

Credit: BCCL

घरों में बेहतर यूज

घरों में भी स्मोक डिटेक्टर का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आर से सुरक्षा के लिए यह बेहतर साधन हो सकते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर साल 800 टन सोना खरीद लेते हैं भारतीय, होता है 1 टन, जानें कौन देता है 799 टन

ऐसी और स्टोरीज देखें