May 19, 2024
देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग इससे राहत के लिए इंतजाम कर रहे हैं।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे में सिर्फ पंखा ही तब भी आप गर्मी से बच सकते हैं।
Credit: iStock
आपने अक्सर लोगों को देखा होगा गर्मी के मौसम में लोग गीली तौलिया को सिर पर डाल के रखते हैं।
Credit: iStock
इससे गर्म हवा ठंडी हो जाती है। पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए भी आप इस टेक्नीक को अपना सकते हैं।
Credit: iStock
टेबल फैन के आगे किसी चीज के सहारे से गीली तौलिये को लटका देना है। इससे पंखे की हवा ठंडी हो जाएगी।
Credit: iStock
अगर आपके घर में लगा हुआ सीलिंग फैन गर्म हवा दे रहा है तो समझ लीजिए उसकी पोजीशन सही नहीं है।
Credit: iStock
आप गर्मी के मौसम में आपके पंखे की ब्लेड्स को ठंडी हवा देने के लिए काउंटर क्लाकवाइज घूमना चाहिए।
Credit: iStock
इसके साथ ही आपको पंखे की ब्लेड को भी देखना है, कहीं उनमें से कोई ब्लेड टेढ़ी या ढीली तो नहीं है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स