पंखे की हवा देगी एसी जैसी कुलिंग, बस कर लीजिए ये काम

Rohit Ojha

May 19, 2024

भीषण गर्मी

देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग इससे राहत के लिए इंतजाम कर रहे हैं।

Credit: iStock

पंखा

अगर आपके कमरे में सिर्फ पंखा ही तब भी आप गर्मी से बच सकते हैं।

Credit: iStock

​गीली तौलिया

आपने अक्सर लोगों को देखा होगा गर्मी के मौसम में लोग गीली तौलिया को सिर पर डाल के रखते हैं।

Credit: iStock

पंखे की हवा

इससे गर्म हवा ठंडी हो जाती है। पंखे की हवा को ठंडा करने के लिए भी आप इस टेक्नीक को अपना सकते हैं।

Credit: iStock

टेबल फैन

टेबल फैन के आगे किसी चीज के सहारे से गीली तौलिये को लटका देना है। इससे पंखे की हवा ठंडी हो जाएगी।

Credit: iStock

​सीलिंग फैन

अगर आपके घर में लगा हुआ सीलिंग फैन गर्म हवा दे रहा है तो समझ लीजिए उसकी पोजीशन सही नहीं है।

Credit: iStock

​पंखे की ब्लेड्स

आप गर्मी के मौसम में आपके पंखे की ब्लेड्स को ठंडी हवा देने के लिए काउंटर क्लाकवाइज घूमना चाहिए।

Credit: iStock

ब्लेड टेढ़ी या ढीली

इसके साथ ही आपको पंखे की ब्लेड को भी देखना है, कहीं उनमें से कोई ब्लेड टेढ़ी या ढीली तो नहीं है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट टिकट बुक करने का क्या सही टाइम, कितने दिन पहले करनी चाहिए बुकिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें