Sep 11, 2024
वर्तमान में अधिकतर घरों में पानी को साफ करने के लिए RO का इस्तेमाल किया जाता है और सभी घरों यह मौजूद होता है।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि RO में पानी कैसे साफ होता है और आखिर कौन से फिल्टर्स जरूरी होते हैं।
Credit: iStock
RO में पानी सबसे पहले कोयले के एक फिल्टर से होकर गुजरता है और इससे पानी में मौजूद दुर्गंध और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।
Credit: iStock
इसके बाद पानी RO में लगे सेडीमेंट फिल्टर में जाता है। सेडीमेंट फिल्टर में आमतौर पर पॉलीकार्बोनेट या ग्लास फाइबर होता है।
Credit: iStock
सेडीमेंट फिल्टर से पानी में मौजूद मिट्टी और अन्य छोटे कण साफ हो जाते हैं और इसके बाद पानी मेम्ब्रेन में जाता है।
Credit: iStock
मेम्ब्रेन में जाली और पॉलीकार्बोनेट मटेरियल से बनी लेयर्स होती हैं। मेम्ब्रेन से पानी दो भागों में बंट जाता है।
Credit: iStock
वेस्ट पानी ड्रेन पाइप से बाहर निकल जाता है जबकि साफ पानी आगे UV फिल्टर से होते हुए TDS फिल्टर के बाद RO की टंकी में पहुंचता है।
Credit: iStock
RO में कोयले वाला फिल्टर, सेडीमेंट फिल्टर और मेम्ब्रेन सबसे जरूरी होते हैं। UV और TDS फिल्टर ऑप्शनल होते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More