Nov 19, 2023

आसमान में पायलट को कैसे पता चलता है रूट, हवाई जहाज ऐसे तय करते हैं दूरी

Rohit Ojha

फ्लाइट का रूट

सबके मन में एक सवाल तो जरूर ही आता होगा कि फ्लाइट के पायलट को सही रास्ता कैसे पता चलता है।

Credit: iStock

​रेडियो और रडार

जब पायलट हवाई जहाज को हवा में उड़ाता है तो उसे रेडियो और रडार के जरिए से रूट की जानकारी मिलती है।

Credit: iStock

यह बैंक FD पर दे रहा जोरदार ब्याज

पायलट

पायलट हवा में बातें करते हुए आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देता है। लेकिन वो रूट कैसे पता करता है।

Credit: iStock

​एयर ट्रैफिक कंट्रोल

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से पायलट को निर्देश मिलते रहते हैं। इस तरह वो फ्लाइट को सही डेस्टिनेशन पर पहुंचा देता है।

Credit: iStock

होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर

पायलट को सही रास्ता दिखाने के लिए होरिजेंटल सिचुएशन इंडिकेटर (HSI) का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

कितनी ऊंचाई

वैसे तो हवाई जहाज आमतौर पर 35 हजार फीट यानी 10.668 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है।

Credit: iStock

कॉमर्शियल प्लेन

कॉमर्शियल प्लेन सामान्य रूप से 33,000 से 42,000 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं।

Credit: iStock

​तकनीक का इस्तेमाल

तकनीक के इस्तेमाल से पायलट फ्लाइट को सही रूट पर उड़ाते हैं और सभी को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: स्पीड पोस्ट से आपका पार्सल कहां तक पहुंचा, ऐसे आसानी कर सकते हैं ट्रैक