घर पर कैसे बना सकते हैं जिम, जानें किन चीजों की पड़ती है सबसे अधिक जरूरी

Rohit Ojha

Jul 11, 2024

टाइमिंग

खुद को फिट रखने के लिए जिम जाकर एक्सरसाइज करना हर कोई चाहता है। लेकिन टाइमिंग के चलते वो नहीं जा पाते हैं।

Credit: iStock

​समय और पैसा

ऐसे लोगो अपने घर पर ही खुद के लिए जिम तैयार कर सकते हैं और समय के साथ पैसा भी बचा सकते हैं।

Credit: iStock

कहां बनाएं जिम

आपके घर का लिविंग रूम हो या फिर गेस्टरूम, कमरे में रोशनी और सही वेंटिलेशन है तो यह परफेक्ट जिम हो सकता है।

Credit: iStock

​मैट और सीढ़ी

कमरे की सफाई कर मैट बिछाएं, ध्यान रखें कि मैट फिसलने वाला न हो। एक कुर्सी और तीन स्टेप्स वाली सीढ़ी की भी व्यवस्था कर लें।

Credit: iStock

वेट लॉस एक्सरसाइज

सीढ़ी पर चढ़कर और उतरकर आप वेट लॉस एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा स्किपिंग रोप भी खरीद लाएं।

Credit: iStock

डंबल्स

वेट लिफ्टिंग एक्सरसाइज के लिए डंबल्स और बार्बेल्स जरूरी होते हैं इसलिए आप इनमें भी निवेश करें।

Credit: iStock

कीमत

लोकल स्टोर्स पर डंबल्स 300 रुपये से 600 रुपये प्रति किलो वजन के आधार पर मिलते हैं।

Credit: iStock

रेजिस्टेंस बैंड्स

एक्सरसाइज बॉल, गोल छल्ला या हूप और स्ट्रेचिंग के लिए रेजिस्टेंस बैंड्स भी खरीद लाएं।

Credit: iStock

वेट मशीन

आपके जिम में वेट मशीन का होना बहुत जरूरी है जिससे आप अपने वजन में होने वाले बदलावों को देख पाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: होटल के रूम में रख सकते हैं सिर्फ इतनी शराब, जान लीजिए नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें