खराब हो गया है आपका फास्टैग स्टीकर, कैसे कर सकते हैं रिप्लेस

TNN Business Desk

Apr 4, 2024

​फास्टैग अनिवार्य

देश में चलने वाली गाड़ियों पर फास्टैग अनिवार्य है। इसके बिना दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा।

Credit: iStock

वन फास्टैग वन व्हीकल

फास्टैग को लेकर सरकार ने अब वन फास्टैग वन व्हीकल का नियम बनाया है।

Credit: iStock

​फास्टैग का स्टीकर

कई बार हमारे फास्टैग का स्टीकर खराब हो जाता है, जिसकी वजह से टोल पर ये रीड नहीं होता।

Credit: iStock

रिप्लेस करना पड़ता है

फास्टैग काफी बार डैमेज हो जाता है या फिर किसी तरह से निकल जाता है, ऐसे में उन्हें इसे रिप्लेस करना होता है।

Credit: iStock

बैंक से करें संपर्क

फास्टैग को अगर आप भी रिप्लेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा।

Credit: iStock

​दूसरा फास्टैग

अगर आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है और डैमेज हो गया है तो बैंक आपको दूसरा फास्टैग इश्यू करेगा।

Credit: iStock

नया फास्टैग स्टीकर

बैंक आपके मौजूदा फास्टैग को डिएक्टिवेट कर देगा और फिर नया फास्टैग स्टीकर जारी कर दिया जाएगा।

Credit: iStock

कहां करें शिकायत

अगर बैंक मदद नहीं कर रहा है तो इसकी शिकायत NETC के ट्विटर हैंडल या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुकान पर लगाने के लिए कैसे मिलता है QR कोड, क्या लगता है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें