Nov 11, 2024

WhatsApp पर कभी नहीं होंगे हैकिंग का शिकार! अभी कर लें ये सेटिंग

Vishal Mathel

ऑनलाइन ऐसे होगी सुरक्षा

WhatsApp पर हैकिंग से बचने के लिए यहां हम कुछ सेटिंग्स और सुझाव दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप हैकिंग और स्कैम से बच सकते हैं।

Credit: istock

टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें

WhatsApp की Settings > Account > Two-step verification में जाएं और इसे ऑन करें। इससे आपके अकाउंट में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी पिन जोड़ दिया जाएगा, जिससे हैकिंग का खतरा कम हो जाएगा।

Credit: istock

ऐसे कम होगा बिजली बिल

प्रोफाइल फोटो को प्राइवेट रखें

सेटिंग> अकाउंट और फिर प्राइवेसी सेक्शन में से प्रोफाइल फोटो में जाकर इसे My Contacts पर सेट करें। इससे आपकी प्रोफाइल फोटो अनजान लोगों को दिखाई नहीं देगी, और आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा।

Credit: istock

लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस छिपाएं

प्राइवेसी और फिर लास्ट सीन में जाकर इसे Nobody या My Contacts पर सेट करें। इससे अनजान लोग आपके ऑनलाइन या ऑफलाइन होने की जानकारी नहीं प्राप्त कर सकेंगे।

Credit: istock

ग्रुप्स की सेटिंग्स को लिमिट करें

प्राइवेसी फिर ग्रुप में जाकर इसे My Contacts या My Contacts Except पर सेट करें। इससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपको बिना अनुमति के किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा।

Credit: istock

स्क्रीन लॉक फीचर ऑन करें

यदि आपके फ़ोन में यह फीचर उपलब्ध है तो Settings > Account > Privacy > Screen Lock में जाकर इसे इनेबल करें। इससे व्हाट्सएप ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट या पिन की आवश्यकता होगी।

Credit: istock

सस्पिशियस लिंक पर क्लिक न करें

यदि आपको WhatsApp पर कोई अजीब या अनजान लिंक मिलता है तो उस पर क्लिक न करें। ये हैकर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक हो सकती है। अनजान या स्पैम कॉन्टैक्ट्स को तुरंत ब्लॉक करें।

Credit: istock

ऐप को हमेशा अपडेट रखें

WhatsApp को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में अपडेट रखें क्योंकि नए वर्जन में सुरक्षा संबंधी सुधार होते हैं और यह आपको सिक्योर रख सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ऐसे कम होगा बिजली का बिल, सर्दियों से पहले जानना जरूरी