क्या पक्षी के टकराने में हवाई जहाज में लग सकती है आज, जानिए यह कितना खतरनाक

Rohit Ojha

Sep 22, 2024

नुकसान पहुंचा सकते हैं पक्षी

आसमान में उड़ते हवाई जहाज को क्या एक पक्षी नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: iStock

बर्ड स्ट्राइक

उड़ते हुए हवाई जहाज से जब कोई पक्षी टकरा जाता है तो इसे 'बर्ड स्ट्राइक' कहते हैं।

Credit: iStock

खराब हो सकता है इंजन

जब कोई पक्षी हवाई जहाज से टकराता है, तो वो प्लेन के इंजन को खराब कर सकता है।

Credit: iStock

टूट सकती हैं खिड़कियां

पक्षी के टकराने से हवाई जहाज की खिड़कियां भी टूट सकती हैं।

Credit: iStock

रोकनी पड़ती है उड़ान

कभी-कभी तो इतना बड़ा नुकसान हो जाता है कि हवाई जहाज की उड़ान बीच में ही रोकनी पड़ती है।

Credit: iStock

इंजन का ब्लेड

जब एक पक्षी हवाई जहाज के इंजन से टकराता है, तो इंजन के अंदर के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

Credit: iStock

लग सकती है आग

इससे इंजन में आग लग सकती है या इंजन पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है।

Credit: iStock

विंडशील्ड टूट सकती है

पक्षी की टक्कर से विंडशील्ड टूट सकती है, जिससे पायलट की देखने की क्षमता कम हो जाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं आपके घी में तो नहीं जानवरों की चर्बी? ऐसे करें चेक

ऐसी और स्टोरीज देखें