होटल में सबसे ज्यादा कौन-सी चीज छोड़ आते हैं लोग, दिमाग हिला देगा सच

Medha Chawla

May 28, 2023

जब आप कभी किसी होटल में ठहरने गए हैं तो क्या आप रूप में कभी कोई चीज छोड़कर आए हैं

Credit: istock

आमतौर पर लोग कई तरह के सामान लेकर होटल जाते हैं और रूम में ठहरते हैं

Credit: istock

होटल में ठहरने वाले ज्यादातर लोग अपनी ऐसी चीज छोड़ आते हैं, जिस पर भरोसा करना मुश्किल है

Credit: istock

रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्वैलरी सबसे आम चीज है, जिसे लोग होटल में ही रखकर भूल जाते हैं

Credit: istock

किसी भी खोयी हुई या छूटी हुई चीजों को संभालकर रखना और उनकी सुरक्षा होटलों की जिम्मेदारी है

Credit: istock

हालांकि, खोयी हुई या छूटी हुई चीज की रिकवरी के लिए तय प्रक्रिया का पालन करना होता है

Credit: istock

आमतौर पर रूम में छूटे हुए सामान को लेकर होटल गेस्ट्स से संपर्क करते हैं

Credit: istock

जिसके बाद होटल उस सामान को गेस्ट के बताए पते पर भेज देते हैं

Credit: istock

अगर आप अपना कोई सामान रूम में भूल जाते हैं तो जल्द से जल्द होटल से संपर्क करना चाहिए

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: FD पर कौन-सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें