सर्दी में भी गर्मी का एहसास दिलाएगा यह एसी, नहीं पड़ेगी हीटर की जरूरत

Rohit Ojha

Nov 15, 2023

सर्दियों की शुरुआत

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोग अब कमरे को गर्म करने के लिए हीटर खरीदने लगे हैं।

Credit: iStock

बढ़ जाता है लोगों का खर्च

फिर लोगों को गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा करने के लिए एसी खरीदने की भी जरूरत पड़ जाती है।

Credit: iStock

​Hot and Cold AC

दरअसल, हम Hot and Cold AC की बात कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप सर्दी और गर्मी दोनों में कर सकते हैं।

Credit: iStock

घटेगा खर्च

​हॉट और कोल्ड एसी से आपको अलग-अलग मौसम के लिए अलग-अलग डिवाइस लेने की जरूरत नहीं पडे़गी।​

Credit: iStock

​डाइकिन का एसी

डाइकिन का 1 टन वाला एसी हीटिंग और कूलिंग दोनों के लिए पावरफुल है। इसे आप सर्दी में भी चला सकते हैं।

Credit: iStock

Godrej Inverter Split AC

Godrej Inverter Split AC गर्मी के मौसम में 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में राहत देता है।

Credit: iStock

कितनी है कीमत

सर्दियों में Godrej का एसी -7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी गर्म हवा देता है। इसकी कीमत करीब 42,000 रुपये है।

Credit: iStock

​LG Split AC

LG Split AC 1.5 टन की कीमत 39,000 के करीब है। यह सुपर कनवर्टिबल एयर कंडीशनर 5 इन 1 कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेनों में 3E क्लास क्या है? छठ के मौके पर कम किराये में लें AC सफर का मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें