Nov 15, 2023
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में लोग अब कमरे को गर्म करने के लिए हीटर खरीदने लगे हैं।
Credit: iStock
फिर लोगों को गर्मी के मौसम में कमरे को ठंडा करने के लिए एसी खरीदने की भी जरूरत पड़ जाती है।
Credit: iStock
दरअसल, हम Hot and Cold AC की बात कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप सर्दी और गर्मी दोनों में कर सकते हैं।
Credit: iStock
हॉट और कोल्ड एसी से आपको अलग-अलग मौसम के लिए अलग-अलग डिवाइस लेने की जरूरत नहीं पडे़गी।
Credit: iStock
डाइकिन का 1 टन वाला एसी हीटिंग और कूलिंग दोनों के लिए पावरफुल है। इसे आप सर्दी में भी चला सकते हैं।
Credit: iStock
Godrej Inverter Split AC गर्मी के मौसम में 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में राहत देता है।
Credit: iStock
सर्दियों में Godrej का एसी -7 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी गर्म हवा देता है। इसकी कीमत करीब 42,000 रुपये है।
Credit: iStock
LG Split AC 1.5 टन की कीमत 39,000 के करीब है। यह सुपर कनवर्टिबल एयर कंडीशनर 5 इन 1 कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स