May 5, 2024

​फ्रिज हो गया गंदा आ रही है गंध, ऐसे करेंगे साफ तो मिलेगा मुसीबत से छुटकारा

Pawan Mishra

​फ्रिज है जरूरी

गर्मियों में खाने को खराब होने से बचाने और फल एवं सब्जियों को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज जरूरी हो जाता है।

Credit: iStock

क्यों आती है गंध?

कभी-कभी फ्रिज में पड़ा कोई खाने का सामान खराब हो जाता है या फिर सड़ जाता है तो उसकी गंध फ्रिज में फैल जाती है।

Credit: iStock

​मछली सी गंध

इसके साथ ही अगर फ्रिज में लगा फैन खराब हो जाए या कंप्रेसर में दिक्कत हो जाए तो फ्रिज में मछली सी गंध आने लगती है।

Credit: iStock

अगर खाना हो गया खराब

अगर फ्रिज में पड़ा खाना खराब हो जाए और उसकी वजह से गंध आ रही हो तो सबसे पहले खाने को फ्रिज से बाहर निकाल दें।

Credit: iStock

इसके बाद

इसके बाद फ्रिज का प्लग बंद करें। शेल्फ, आइस-ट्रे आदि हटाकर फ्रिज को अंदर से साबुन वाले गर्म पानी से धोएं।

Credit: iStock

इंतजार की घड़ी

अब 10-15 मिनट के लिए फ्रिज का दरवाजा खोलकर छोड़ दें और इसके बाद अपने फ्रिज का प्लग लगाकर इसे चालू कर लें।

Credit: iStock

अगर फैन/कंप्रेसर हो जाए खराब

अगर फैन या फिर कंप्रेसर खराब हो जाए तो इसे ठीक करवा लें और इसके बाद फ्रिज का प्लग निकाल लें।

Credit: iStock

दूर हो जाएगी समस्या

इसके बाद फ्रिज को अच्छी तरह डिटर्जेंट/साबुन वाले गर्म पानी से धो लें और फिर आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कूलर से नहीं हो रहा कमरा ठंडा, इस ट्रिक से मिलेगी जबरदस्त कूलिंग