Mar 13, 2024

गुटखा बना रेलवे के लिए आफत, दाग छुड़ाने में खर्च हो गए करोड़ों रुपये

Rohit Ojha

​गुटखा के दाग

स्टेशन और ट्रेनों पर गुटखा के दाग रेलवे के लिए भारी परेशानी बन चुका है।

Credit: iStock

करोड़ों खर्च

रेलवे ने साल 2021 में स्टेशन और ट्रेनों पर से गुटखे के दाग हटाने के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Credit: iStock

​रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में गुटखा के दाग

रेलवे स्टेशनों, ट्रेन में तो गुटखा के दाग दिखना आम बात हो गई है और रेलवे के करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं।

Credit: iStock

करोड़ों लोग करते हैं सफर

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी बड़ी सबसे रेल व्यवस्था है। रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं।

Credit: iStock

गुटखा या पान

ट्रेन में आप सिगरेट नहीं पी सकते और शराब पीकर नहीं चढ़ सकते हैं। लेकिन गुटखा या पान खाकर जरूर चढ़ सकते हैं।

Credit: iStock

सफाई की अपील

सरकार लोगों से अपने आस-पास सफाई रखने की अपील कर रही है, लेकिन स्टेशनों पर इसका असर नजर कम ही आ रहा है।

Credit: iStock

नागपुर रेलवे

ट्रेन और स्टेशन परिसर गंदा न हो। इसके लिए रेलवे नागपुर की एक स्टार्टअप कंपनी ईजीपिस्ट के साथ करार किया है।

Credit: iStock

पाउच

इसे कोई भी शख्स आसानी से अपनी जेब में रख सकता और पाउच की मदद से बिना किसी दाग के कहीं भी कभी भी थूक सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोल-डीजल या फिर गैस, सिगरेट जलाने वाले लाइटर में क्या होता है