​कितनी दूर से देखना चाहिए TV, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती

Rohit Ojha

Jan 21, 2024

कितनी दूर से देखें टीवी

हम सभी के घरों में टीवी है। क्या आप जानते हैं कि टीवी कितनी दूर से देखना चाहिए।

Credit: iStock

टीवी का साइज

लोग अक्सर यह गलती करते हैं कि कमरे में स्‍पेस न होने के बाद भी बड़े साइज का टीवी लगवा लेते हैं

Credit: iStock

पर्याप्त दूरी

टीवी के साइज के हिसाब उसे देखने के लिए पर्याप्त दूरी पर लगाना जरूरी होता है।

Credit: iStock

कम से कम दूरी

TV 24 इंच का है, तो देखने के लिए आपके और टीवी के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी होनी चाहिए।

Credit: iStock

अधिकतम दूरी

24 इंच के टीवी को देखने की अधिकतम दूरी 5 फीट से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।

Credit: iStock

32 इंच का टीवी

घर में 32 इंच का टीवी है तो टीवी कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्‍यादा से ज्‍यादा 7 फीट की दूरी से देखें।

Credit: iStock

43 इंच का टीवी

घर में 43 इंच का टीवी है, तो आपको कम से कम 6 फीट की दूरी से और ज्‍यादा से ज्‍यादा 8 फीट की दूरी से देखना चाहिए।

Credit: iStock

50 से 55 इंच स्क्रीन साइज

आपके घर में 50 से 55 इंच स्क्रीन की साइज का टीवी है, तो आपको इसे 10 फीट से ज्‍यादा नजदीक से नहीं देखना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे खरीद सकते हैं रिपब्लिक डे परेड का टिकट, जान लीजिए आसान तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें