भूल गए आधार कार्ड का नंबर, चुटकियों में ऐसे करें पता

pawan mishra

Jan 31, 2025

​आधार कार्ड​

आधार कार्ड भारत में मौजूद एक बहुत ही आवश्यक डॉक्यूमेंट है और इसके बिना आपके बहुत से जरूरी काम रुक सकते हैं।

Credit: iStock

​बैंक से पहचान तक​

बैंक अकाउंट से लेकर देश के नागरिक के रूप में अपनी पहचान सिद्ध करने तक आधार कार्ड हर जगह काम आता है।

Credit: iStock

​कई बार होता है​

कई बार ऐसा भी होता है कि लोग अपना आधार नंबर भूल जाते हैं।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?​

क्या आप जानते हैं कि आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से आधार नंबर को वापस प्राप्त कर सकते हैं?

Credit: iStock

You may also like

ट्रेन की टिकट भूल गए, तब भी नहीं उतार पा...
31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा गेंहू-चावल, ...

​ऑनलाइन तरीका​

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर माई आधार (My Aadhaar) के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।

Credit: iStock

​इसके बाद​

इसके बाद ‘Retrieve Lost Or Forgotten EID/UID‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना फोन नंबर, नाम जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करवाएं।

Credit: iStock

​आएगा OTP​

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा जिसे दर्ज करने के बाद आपको मैसेज से आपका आधार नंबर मिल जाएगा।

Credit: iStock

​ऑफलाइन तरीका​

आधार सेवा केंद्र जाकर अपने पहचान पत्र से अपनी पुष्टि करें जिसके बाद अधिकारी आपको आपका आधार नंबर बता देंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन की टिकट भूल गए, तब भी नहीं उतार पाएगा TTE, अगर जानते हैं ये नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें