फ्रिज में कितने दिन तक फ्रेश रहता है दूध, रखने सही तरीका जान लीजिए

Rohit Ojha

Jun 11, 2024

फ्रिज में दूध

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज में दूध कितने दिन तक फ्रेश रहता है।

Credit: iStock

एक सप्ताह

US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, दूध को फ्रिज में एक हफ्ते तक स्टोर किया जा सकता है।

Credit: iStock

​रूम टेंपरेचर

रूम टेंपरेचर में दूध को स्टोर करने पर इसे सिर्फ 8 घंटे तक फ्रेश रखा जा सकता है।

Credit: iStock

खराब हो सकता है

लेकिन गर्मी के मौसम में इसे फ्रिज के बिना स्टोर किया जाए तो यह 1-2 घंटे के बाद खराब हो सकता है।

Credit: iStock

कितना टेंपरेचर पर रखें दूध

गाय के दूध को खराब होने बचाने के लिए 32 डिग्री फारेनहाइट से 39.2 डिग्री फारेनहाइट के बीच रखना चाहिए।

Credit: iStock

फ्रिज में दूध कहां रखें

हमेशा दूध को एयर टाइट बोतल में रखकर रेफ्रिजरेटर के सबसे ठंडे हिस्से यानी नीचे वाला हिस्से रखना चाहिए।

Credit: iStock

यहां कभी भी न रखें

फ्रिज में दूध को दरवाजे वाले साइड बने खानों में नहीं रखना चाहिए। यह स्टोर करने की सबसे गलत जगह है।

Credit: iStock

खराब हो सकता है दूध

बार-बार दरवाजा खुलने और बंद होने पर दूध बाहर की गर्म हवा के संपर्क में सबसे ज्यादा आता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना काटे कैसे जानें आम पका है या नहीं, जान लीजिए तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें