Aug 18, 2023

ये है भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, 43 दिन में हो गया कमाल

Anshuman Sakalley

बेंगलुरु के केंब्रिज में बना

भारत का पहला 3डी प्रिंट पोस्ट ऑफिस बेंगलुरु के केंब्रिज लेआउट में बनाया गया है जो 1,100 स्क्वैर फीट में बना है।

Credit: Twitter

3डी प्रिंट तकनीक से बना

पोस्ट ऑफिस की ये बिल्डिंग 3डी प्रिंटर तकनीक की मदद से बनी है जिसे मशीन सीमेंट के मसाले से बनाती है।

Credit: Twitter

Get Gun License

कोई मजदूर नहीं लगता

इस तकनीक में कमांड देनी होती है और मशीन खुद ही सारा काम कर देती है, सिर्फ सीमेंट का मसाला तैयार करना होता है।

Credit: Twitter

कई परतों से बनती है बिल्डिंग

इस बिल्डिंग में मशीन द्वारा सीमेंट की कई परतें जोड़ी जाती हैं जिससे दीवार बनती है, इनके बीच लोहे के खंभे भी होते हैं।

Credit: Twitter

पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड

इस तकनीक में कंप्यूटर को बिल्डिंग का नक्शा दिया जाता है और मशीन की मदद से ये बिल्डिंग तैयार होती है।

Credit: Twitter

पीएम मोदी ने साझा की फोटो

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बने 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की फोटोज ट्विटर पर साझा की हैं।

Credit: Twitter

43 दिन में बनी बिल्डिंग

इस प्रोजेक्ट का काम 43 दिन में पूरा हुआ है और इसके सफल होने पर डाक विभाग ऐसी और भी बिल्डिंग बनाएगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कार-बाइक खरीदते समय क्यों मिलती है 2 चाबी, हंसिए मत सही वजह जान लेंगे तो बचेंगे लाखों