Aug 18, 2023
भारत का पहला 3डी प्रिंट पोस्ट ऑफिस बेंगलुरु के केंब्रिज लेआउट में बनाया गया है जो 1,100 स्क्वैर फीट में बना है।
Credit: Twitter
पोस्ट ऑफिस की ये बिल्डिंग 3डी प्रिंटर तकनीक की मदद से बनी है जिसे मशीन सीमेंट के मसाले से बनाती है।
Credit: Twitter
इस तकनीक में कमांड देनी होती है और मशीन खुद ही सारा काम कर देती है, सिर्फ सीमेंट का मसाला तैयार करना होता है।
Credit: Twitter
इस बिल्डिंग में मशीन द्वारा सीमेंट की कई परतें जोड़ी जाती हैं जिससे दीवार बनती है, इनके बीच लोहे के खंभे भी होते हैं।
Credit: Twitter
इस तकनीक में कंप्यूटर को बिल्डिंग का नक्शा दिया जाता है और मशीन की मदद से ये बिल्डिंग तैयार होती है।
Credit: Twitter
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बने 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस की फोटोज ट्विटर पर साझा की हैं।
Credit: Twitter
इस प्रोजेक्ट का काम 43 दिन में पूरा हुआ है और इसके सफल होने पर डाक विभाग ऐसी और भी बिल्डिंग बनाएगा।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More