Oct 15, 2023
जब भी किसी चीज को जोड़ने की बात होती है तो सबसे पहले फेविकोल का नाम आता है।
Credit: iStock
फेविकोल की ऑनर पिडीलाइट है। साल 1959 में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गोंद के साथ मार्केट में कदम रखा था।
Credit: iStock
इस कंपनी के Fevicol, FeviKwik, Dr. Fixit ब्रॉन्ड कई देशों में बिकते हैं।
Credit: iStock
फेविकोल भारत की फेमस कंपनी का घर-घर में पसंद किया जाने वाला ब्रांड बन गया है।
Credit: iStock
लकड़ी का काम करने वाले कारीगरों के लिए Fevicol इजी टू यूज ग्लू के तौर पर विकसित किया गया था।
Credit: iStock
फेविकोल को कोलेजन और जानवरों की चर्बी वाला गोंद को रिप्लेस करने के तौर पर लांच किया गया।
Credit: iStock
इस समय फेविकोल की मार्केटिंग दुनिया के 54 देशों में होती है और इसका इस्तेमाल उद्योग जगत से लेकर आम लोग भी करते हैं।
Credit: iStock
फेविकोल में कोल शब्द का मतलब है दो चीजों को जोड़ना, यह शब्द जर्मन भाषा से लिया गया है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स