फेविकोल तो ब्रॉन्ड है, इसे बनाने वाली कंपनी का नाम जानते हैं आप?

Rohit Ojha

Oct 15, 2023

टूटी चीजों को जोड़ने में आती है काम

जब भी किसी चीज को जोड़ने की बात होती है तो सबसे पहले फेविकोल का नाम आता है।

Credit: iStock

पिडीलाइट कंपनी

फेविकोल की ऑनर पिडीलाइट है। साल 1959 में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गोंद के साथ मार्केट में कदम रखा था।

Credit: iStock

कंपनी के ब्रॉन्ड

इस कंपनी के Fevicol, FeviKwik, Dr. Fixit ब्रॉन्ड कई देशों में बिकते हैं।

Credit: iStock

पॉपुलर ब्रॉन्ड

फेविकोल भारत की फेमस कंपनी का घर-घर में पसंद किया जाने वाला ब्रांड बन गया है।

Credit: iStock

इजी टू यूज ग्लू

लकड़ी का काम करने वाले कारीगरों के लिए Fevicol इजी टू यूज ग्लू के तौर पर विकसित किया गया था।

Credit: iStock

फेविकोल की लॉन्चिंग

फेविकोल को कोलेजन और जानवरों की चर्बी वाला गोंद को रिप्लेस करने के तौर पर लांच किया गया।

Credit: iStock

कई देशों में कारोबार

इस समय फेविकोल की मार्केटिंग दुनिया के 54 देशों में होती है और इसका इस्तेमाल उद्योग जगत से लेकर आम लोग भी करते हैं।

Credit: iStock

​कोल शब्द का मतलब

फेविकोल में कोल शब्द का मतलब है दो चीजों को जोड़ना, यह शब्द जर्मन भाषा से लिया गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मार्केट में बिक रहे नकली अंडे, जानें असली की कैसे करें पहचान

ऐसी और स्टोरीज देखें