Nov 29, 2022

BY: कुलदीप राघव

​​खराब हो गया है या काम नहीं कर रहा है तो ऐसे रिप्लेस करें फास्टैग, देने होगी इतनी फीस

फास्टैग हो गया है खराब?

अगर आपका फास्टैग खराब हो गया है तो जानें कि दोबारा FAStag लेने के लिए क्या करना होगा और इस पर कितना खर्च आएगा?

Credit: BCCL

जरूरी है फास्टैग

अब देशभर में सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगाना जरूरी हो गया है। टोल प्लाजा पर फास्टैग से ही टोल कटता है।

Credit: BCCL

एक बार जारी होता है फास्टैग

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, एक वाहन पर सिर्फ एक बार फास्टैग जारी किया जाता है।

Credit: BCCL

ऐप से आवेदन

फास्टैग रिप्लेस करने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर जाकर आवेदन करना होगा। 2 से 3 दिन के भीतर आपको नया फास्टैग मिल जाएगा।

Credit: BCCL

कर सकते हैं रिप्लेस

आपकी कार का शीशा टूटने पर फास्टैग खराब हो जाता है। ऐसे में आप Fastag को रिप्लेस कर सकते हैं।

Credit: BCCL

इतनी है फीस

पेटीएम के जरिए नया फास्टैग ले सकते हैं। रिप्लेसमेंट के लिए आपको 100 रुपए का चार्ज देना होगा।

Credit: BCCL

जरूरी है आरसी

फास्टैग रिप्लेसमेंट के लिए आपको गाड़ी की RC और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।

Credit: BCCL

राशि हो जाती है ट्रांसफर

आपके फाशटैग अकाउंट में जितनी राशि होती है, रिप्लेस के बाद मिले नए फास्टैग में वह ट्रांसफर हो जाती है।

Credit: BCCL

अकाउंट रहता है पुराना

फास्टैग बदलने पर पुराने अकाउंट के डिटेल को वैरीफाई कर नया फास्टैग जारी कर दिया जाता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिसंबर में जरूर निपटा लें ये काम, भरना पड़ सकता है जुर्माना

ऐसी और स्टोरीज देखें