Nov 29, 2022
BY: कुलदीप राघवअगर आपका फास्टैग खराब हो गया है तो जानें कि दोबारा FAStag लेने के लिए क्या करना होगा और इस पर कितना खर्च आएगा?
Credit: BCCL
अब देशभर में सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगाना जरूरी हो गया है। टोल प्लाजा पर फास्टैग से ही टोल कटता है।
Credit: BCCL
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, एक वाहन पर सिर्फ एक बार फास्टैग जारी किया जाता है।
Credit: BCCL
फास्टैग रिप्लेस करने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर जाकर आवेदन करना होगा। 2 से 3 दिन के भीतर आपको नया फास्टैग मिल जाएगा।
Credit: BCCL
आपकी कार का शीशा टूटने पर फास्टैग खराब हो जाता है। ऐसे में आप Fastag को रिप्लेस कर सकते हैं।
Credit: BCCL
पेटीएम के जरिए नया फास्टैग ले सकते हैं। रिप्लेसमेंट के लिए आपको 100 रुपए का चार्ज देना होगा।
Credit: BCCL
फास्टैग रिप्लेसमेंट के लिए आपको गाड़ी की RC और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
Credit: BCCL
आपके फाशटैग अकाउंट में जितनी राशि होती है, रिप्लेस के बाद मिले नए फास्टैग में वह ट्रांसफर हो जाती है।
Credit: BCCL
फास्टैग बदलने पर पुराने अकाउंट के डिटेल को वैरीफाई कर नया फास्टैग जारी कर दिया जाता है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स