ट्रैफिक चालान के नाम पर फ्रॉड, ना करें ये गलती वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

कुलदीप राघव

Sep 2, 2023

ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान

ऑनलाइन फ्रॉड कर लोगों के अकाउंट खाली कर देने वाले बदमाशों ने फ्रॉड का नया तरीका निकाला है।

Credit: Pixabay/BCCL

Aditya L1 Launch Live

सामने आया नया फ्रॉड

अब वह ट्रैफिक चालान के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं। इस बारे में पुलिस ने भी एडवायजरी जारी की है।

Credit: Pixabay/BCCL

वाहन चालकों को निशाना

ट्रैफिक चालान वाले फ्रॉड से साइबर अपराधी वाहन चालकों को निशाना बना रहे हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

भेजते हैं फर्जी चालान का मैसेज

साइबर क्रिमिनल लोगों के मोबाइल पर उनके वाहन के फर्जी चालान का मैसेज भेजते हैं।

Credit: Pixabay/BCCL

हूबहू होता है मैसेज

फर्जी चालान का ये मैसेज हूबहू वैसा होता है जैसे पुलिस या परिवहन विभाग भेजता है।

Credit: Pixabay/BCCL

मैसेज में होता है लिंक

ई चालान के इस फर्जी मैसेज में एक लिंक होता है जिसके लिए कहा जाता है कि क्लिक कर आप अपना चालान भर दें।

Credit: Pixabay/BCCL

लिंक से लगती है सेंध

जैसे ही लोग लिंक पर क्लिक करते हैं, उनके बैंक अकाउंट में सेंध लग जाती है।

Credit: Pixabay/BCCL

ई चालान का मेल

इसी तरह आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर ई चालान का मेल भी भेजा जाता है।

Credit: Pixabay/BCCL

ये है तरीका

​आपकी सजगता आपको इस फ्रॉड से बचा सकती है। पुलिस की सलाह है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें। अगर चालान का मैसेज आता है तो पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर चेक कर लें।​

Credit: Pixabay/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसी होती है असली हल्दी, टॉयलेट क्लीनर से भी कर सकते हैं टेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें