Sep 14, 2024
अब लगभग सभी घरों में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनसे ज्यादा रौशनी भी होती है और ये कम बिजली भी खपत करती हैं।
Credit: iStock
हम सभी के घरों के ज्यादातर कमरों में अब LED बल्ब से रौशनी होती है और LED बल्ब का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घंटे में LED बल्ब कितनी बिजली इस्तेमाल करता है?
Credit: iStock
एक घंटे के दौरान 10 वाट का LED बल्ब 0.01 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है।
Credit: iStock
अगर आप 24 घंटे एक LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह बल्ब 0.24 यूनिट का इस्तेमाल करता है।
Credit: iStock
आमतौर पर एक दिन में एक LED बल्ब को 12 घंटे के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
इस तरह अगर आप रोजाना एक महीने तक 12 घंटे LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह 3.6 यूनिट बिजली की खपत करेगा।
Credit: iStock
इस तरह महीने में 12 घंटे LED बल्ब जलाने के लिए आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 21.6 रुपये का बिल भरना होगा।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More