Sep 14, 2024

​एक घंटे में कितनी बिजली खाता है LED बल्ब, महीने भर का खर्च भी जानें

Pawan Mishra

LED लाइट्स

अब लगभग सभी घरों में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इनसे ज्यादा रौशनी भी होती है और ये कम बिजली भी खपत करती हैं।

Credit: iStock

​LED बल्ब

हम सभी के घरों के ज्यादातर कमरों में अब LED बल्ब से रौशनी होती है और LED बल्ब का इस्तेमाल बहुत ही आम हो गया है।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक घंटे में LED बल्ब कितनी बिजली इस्तेमाल करता है?

Credit: iStock

​एक घंटे में कितनी बिजली

एक घंटे के दौरान 10 वाट का LED बल्ब 0.01 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

​एक दिन में कितना

अगर आप 24 घंटे एक LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह बल्ब 0.24 यूनिट का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

​आमतौर पर

आमतौर पर एक दिन में एक LED बल्ब को 12 घंटे के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​महीने भर में

इस तरह अगर आप रोजाना एक महीने तक 12 घंटे LED बल्ब जलाकर रखते हैं तो यह 3.6 यूनिट बिजली की खपत करेगा।

Credit: iStock

​कितना खर्च?

इस तरह महीने में 12 घंटे LED बल्ब जलाने के लिए आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 21.6 रुपये का बिल भरना होगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुबई के पास कितना है तेल, एक लीटर पेट्रोल की कितनी है कीमत