Sep 4, 2024

​स्पैम कॉल/ मैसेज ने कर दिया परेशान, कर लें ये काम खत्म हो जायेगी परेशानी

Pawan Mishra

अक्सर होता है​

अक्सर जब हमारा ध्यान किसी जरूरी काम पर लगा होता है तो अचानक फोन बजता है और उसपर स्पैम कॉल आने लगती है।

Credit: iStock

​परेशानी

स्पैम कॉल्स के साथ-साथ स्पैम मैसेज भी हमारे फोन के मैसेज बॉक्स को भर देते हैं और इससे हमें परेशानी भी होती है।

Credit: iStock

​क्या होते हैं स्पैम कॉल्स?

क्या आप जानते हैं कि स्पैम कॉल्स क्या होते हैं? आपकी इच्छा के बिना आपके फोन पर आने वाले फिजूल कॉल्स और मैसेज को स्पैम कहते हैं।

Credit: iStock

​कौन करता है स्पैम?

स्पैम कॉल या मेसेज अक्सर कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग या फिर विज्ञापन के लिए किया जाता है।

Credit: iStock

​ऐसे पाएं छुटकारा

आप बेहद आसानी से स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।

Credit: iStock

​नेशनल DND में करें रजिस्टर

18883821222/18662904236 नंबर पर कॉल करें या फिर donotcall.gov.in पर जाकर खुदको रजिस्टर कर लें।

Credit: iStock

​DND करें एक्टिवेट

जिओ पर इसे एक्टिवेट करने के लिए MyJio ऐप में जाकर सेटिंग्स में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब में जाकर इसे एक्टिवेट कर लें।

Credit: iStock

​अन्य यूजर्स

एयरटेल/वोडाफोन की वेबसाइट पर जाएं DND एक्टिवेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें और नंबर दर्ज कर OTP सबमिट कर दें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: चीन में क्या है एक यूनिट बिजली का रेट, जवाब कर देगा हैरान