Sep 4, 2024
अक्सर जब हमारा ध्यान किसी जरूरी काम पर लगा होता है तो अचानक फोन बजता है और उसपर स्पैम कॉल आने लगती है।
Credit: iStock
स्पैम कॉल्स के साथ-साथ स्पैम मैसेज भी हमारे फोन के मैसेज बॉक्स को भर देते हैं और इससे हमें परेशानी भी होती है।
Credit: iStock
क्या आप जानते हैं कि स्पैम कॉल्स क्या होते हैं? आपकी इच्छा के बिना आपके फोन पर आने वाले फिजूल कॉल्स और मैसेज को स्पैम कहते हैं।
Credit: iStock
स्पैम कॉल या मेसेज अक्सर कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग या फिर विज्ञापन के लिए किया जाता है।
Credit: iStock
आप बेहद आसानी से स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे।
Credit: iStock
18883821222/18662904236 नंबर पर कॉल करें या फिर donotcall.gov.in पर जाकर खुदको रजिस्टर कर लें।
Credit: iStock
जिओ पर इसे एक्टिवेट करने के लिए MyJio ऐप में जाकर सेटिंग्स में जाकर डू नॉट डिस्टर्ब में जाकर इसे एक्टिवेट कर लें।
Credit: iStock
एयरटेल/वोडाफोन की वेबसाइट पर जाएं DND एक्टिवेट करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें और नंबर दर्ज कर OTP सबमिट कर दें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More