फ्रिज के पानी की तरह ठंडा होगा मिट्टी के मटके का पानी, अपनाएं ये ट्रिक

Rohit Ojha

May 23, 2024

मटका का पानी

गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिए ज्यादातर लोग अभी भी घरों में मटका रखते हैं।

Credit: iStock

फ्रिज का पानी

फ्रिज का पानी पीने से अक्सर तबियत खराब होने की आशंका रहती है।

Credit: iStock

क्यों ठंडा रहता है पानी

मटके का तापमान सामान्य तापमान से थोड़ा कम होने की वजह से यह पानी को ठंडा रखता है।

Credit: iStock

सिकोरा

घड़े में पानी ठंडा रहे इसके लिए आप घड़े के नीचे सिकोरा में मिट्टी भरकर रख दें।

Credit: iStock

​मिट्टी का बर्तन

सिकोरा एक मिट्टी का बर्तन होता है, जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

Credit: iStock

मिट्टी को गिला रखें

सिकोरा में मिट्टी हल्की गीली रखें और उसके ऊपर मटका रख दें। सिकोरा की मिट्टी जब सूख जाए तो उसे गीला कर दें।

Credit: iStock

सूती कपड़ा

मिट्टी के खड़े में पानी ठंडा रहे, इसके लिए आप सूती कपड़ा लपेट कर रख सकते हैं।

Credit: iStock

कपड़ा गिला रखें

हालांकि, गर्मी काफी है, इसलिए कपड़ा तुरंत सूख जाएगा, ऐसे में उसे बार-बार गीला कर घड़े से लपेट दें।

Credit: iStock

पकी हुई मिट्टी का घड़ा

मटके में पानी ठंडा रहे, इसके लिए पकी हुई मिट्टी का घड़ा लें। कच्ची मिट्टी से बने घड़े में पानी ठंडा नहीं रहता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लैट में क्या होता है कारपेट एरिया और बिल्टअप एरिया, खरीदने से पहले जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें