May 23, 2024
गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिए ज्यादातर लोग अभी भी घरों में मटका रखते हैं।
Credit: iStock
फ्रिज का पानी पीने से अक्सर तबियत खराब होने की आशंका रहती है।
Credit: iStock
मटके का तापमान सामान्य तापमान से थोड़ा कम होने की वजह से यह पानी को ठंडा रखता है।
Credit: iStock
घड़े में पानी ठंडा रहे इसके लिए आप घड़े के नीचे सिकोरा में मिट्टी भरकर रख दें।
Credit: iStock
सिकोरा एक मिट्टी का बर्तन होता है, जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
Credit: iStock
सिकोरा में मिट्टी हल्की गीली रखें और उसके ऊपर मटका रख दें। सिकोरा की मिट्टी जब सूख जाए तो उसे गीला कर दें।
Credit: iStock
मिट्टी के खड़े में पानी ठंडा रहे, इसके लिए आप सूती कपड़ा लपेट कर रख सकते हैं।
Credit: iStock
हालांकि, गर्मी काफी है, इसलिए कपड़ा तुरंत सूख जाएगा, ऐसे में उसे बार-बार गीला कर घड़े से लपेट दें।
Credit: iStock
मटके में पानी ठंडा रहे, इसके लिए पकी हुई मिट्टी का घड़ा लें। कच्ची मिट्टी से बने घड़े में पानी ठंडा नहीं रहता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स