Jul 3, 2024
भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद अब मानसून ने दस्तक दे दी है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम ने भीषण गर्मी से राहत तो दिला दी है, लेकिन उमस बढ़ गई है।
Credit: iStock
इस मौसम में कमरे में कूलर चलाने से भी राहत नहीं मिलती है। उमस और चिपचिपाहट महसूस होती है।
Credit: iStock
कूलर चालू होने के साथ ही कमरे में ठंडी हवा के लिए आपको इसके पैड को पानी से गीला कर लेना है।
Credit: iStock
गीले पैड हवा को ठंडा करने और उमस से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
Credit: iStock
कूलर चालू करने से पहले हमेशा ऐसी जगहों का चुनाव करें, जहां से बाहर से हवा आती हो।
Credit: iStock
अगर आपके कमरे में खिड़की, दरवाजे या बालकनी है, तो कोशिश करें कि आप अपने कूलर को वहीं रखें।
Credit: iStock
चालू करने के पहले हमेशा कूलर की खिड़कियों को चेक करें। धूल-मिट्टी जमने की वजह से एयर का फ्लो कम हो जाता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स