Dec 7, 2024

दुबई में कितना है 1 BHK का किराया, इतने में Delhi-NCR में खरीद लेंगे प्लॉट

Pawan Mishra

दुबई, द गोल्ड सिटी

दुबई दुनिया के सबसे आधुनिक और पॉपुलर शहरों में से एक है और बहुत से लोग यहां नौकरी की तलाश में भी जाते हैं।

Credit: iStock

किराए पर घर

अक्सर दूसरे शहर या देश में नौकरी के लिए जाने पर किराए पर अपार्टमेंट लेकर रहना पड़ता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि दुबई में 1 BHK अपार्टमेंट का किराया कितना है? आइये जानते हैं।

Credit: iStock

शहर के बाहरी इलाकों में

अगर आप शहर के बाहरी इलाकों में 1 BHK रेंट पर लेते हैं तो आपको हर महीने 2000 दिरहम (46,000 रुपये) का किराया देना पड़ेगा।

Credit: iStock

शहर के भीतर

अगर आप शहर के भीतर नॉर्मल 1BHK अपार्टमेंट किराए पर लेते हैं तो आपको 4000 दिरहम (92,000 रुपए) प्रतिमाह का किराया देना होगा।

Credit: iStock

लग्जरी अपार्टमेंट भी हैं

अगर आप दुबई में किंग साइज लाइफ जीना चाहते हैं और लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लेना चाहते हैं तो इसका किराया भी जान लें।

Credit: iStock

1 BHK का एक लाख

दुबई के जाने-माने इलाकों में 1 BHK लेते हैं तो आपको हर महीने 8000 दिरहम (लगभग 1,80,000 रुपये) किराया देना होगा।

Credit: iStock

साल के किराए में जमीन खरीद लेंगे

दुबई में 1 BHK का सालाना औसत किराया लगभग 96,000 दिरहम (लगभग 22 लाख रुपए) है। इतने पैसे में आप दिल्ली-NCR में जमीन खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​कामकाजी महिलाएं इन आसान तरीकों से करें फाइनेंशियल प्लानिंग, कभी नहीं होगी पैसों की कमी​