Mar 7, 2024
किसी भी हाईवे की स्पीड लिमिट का ध्यान रखें और कार को एक तय स्पीड पर चलाएं।
Credit: iStock
धीमे होने पर सबसे बाईं, एक तय स्पीड पर बीच में और ओवरटेक करने के लिए सबसे दायीं लेन का इस्तेमाल ही करें।
Credit: iStock
ओवरटेक करने के लिए हमेशा हाईवे की सबसे दाईं लेन का ही इस्तेमाल करें बाईं लेन में जाकर ओवरटेक नहीं करना चाहिए।
Credit: iStock
हाईवे पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होती है और इसीलिए अपने सामने वाली कार से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर चलें।
Credit: iStock
रात में ड्राइविंग करते हुए अगर ओवरटेक करना पड़ रहा है या फिर लेन बदल रहे हैं तो अपने आगे वाली कार को डिपर जरूर दें।
Credit: iStock
अगर कार खराब हो जाए तो गाड़ी में मौजूद वार्निंग ट्रायंगल का इस्तेमाल जरूर करें इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।
Credit: iStock
बारिश पर कम स्पीड में गाड़ी चलाएं और सड़क पर ज्यादा ध्यान दें। विजिबिलिटी कम हो तो कार की पार्किंग लाइट्स जलाकर चलें।
Credit: iStock
कार के इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करें और लेन बदलते हुए इंडिकेटर देना न भूलें। एक बार में इंडिकेटर देकर दो लेन न बदलें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More