Mar 7, 2024

​हाईवे-एक्सप्रेस वे पर इन छोटी चूक से होते हैं हादसे, कहीं आप भी तो नहीं करते गलती

Pawan Mishra

स्पीड

किसी भी हाईवे की स्पीड लिमिट का ध्यान रखें और कार को एक तय स्पीड पर चलाएं।

Credit: iStock

​लेन की जानकारी

धीमे होने पर सबसे बाईं, एक तय स्पीड पर बीच में और ओवरटेक करने के लिए सबसे दायीं लेन का इस्तेमाल ही करें।

Credit: iStock

ओवरटेक

ओवरटेक करने के लिए हमेशा हाईवे की सबसे दाईं लेन का ही इस्तेमाल करें बाईं लेन में जाकर ओवरटेक नहीं करना चाहिए।

Credit: iStock

​दूरी है जरूरी

हाईवे पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होती है और इसीलिए अपने सामने वाली कार से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर चलें।

Credit: iStock

​रात में डिपर

रात में ड्राइविंग करते हुए अगर ओवरटेक करना पड़ रहा है या फिर लेन बदल रहे हैं तो अपने आगे वाली कार को डिपर जरूर दें।

Credit: iStock

​खराब होने पर

अगर कार खराब हो जाए तो गाड़ी में मौजूद वार्निंग ट्रायंगल का इस्तेमाल जरूर करें इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।

Credit: iStock

​बारिश और हाईवे

बारिश पर कम स्पीड में गाड़ी चलाएं और सड़क पर ज्यादा ध्यान दें। विजिबिलिटी कम हो तो कार की पार्किंग लाइट्स जलाकर चलें।

Credit: iStock

​इंडिकेटर

कार के इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करें और लेन बदलते हुए इंडिकेटर देना न भूलें। एक बार में इंडिकेटर देकर दो लेन न बदलें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या आपको पता है कैसे काम करता है OTP, अन्य तरीकों से कैसे है ज्यादा सुरक्षित?