आपके कमरे का भी दरवाजा करता है आवाज, अपनाएं ये टिप्स तुरंत हो जाएगा ठीक

Rohit Ojha

Dec 29, 2023

शोर करते हैं दरवाजे

एक समय के बाद घर के दरवाजे बहुत शोर करने लगते हैं। इनसे आवाज आने लगती है।

Credit: iStock

बंद कर सकते हैं शोर

ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से दरवाजे से आने वाली आवाज को बंद कर सकते हैं।

Credit: iStock

साबुन की मदद

दरवाजे से आने वाली आवाज को फिक्स करने के लिए आप साबुन की मदद ले सकते हैं।

Credit: iStock

नट पर लगाएं साबुन

दरवाजे के बीच में लगे हिस्से और नट पर साबुन लगा देंगे तो चू-चू की आवाज आनी बंद हो जाएगी।

Credit: iStock

तेल लगाकर करें रब

आप एक कपड़े पर तेल लगाकर दरवाजे के सभी कोनों पर उसे रब करें। इससे भी आवाज बंद हो जाएगी।

Credit: iStock

नट की खराबी

नट में किसी तरह की खराबी होने की वजह से भी दरवाजा शोर करता है। इसे चेक करते रहें।

Credit: iStock

पेंट

दरवाजे से आने वाली आवाज को रोकने के लिए पेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

बनी रहती है चिकनाहट

ध्यान रखें कि आप जब भी दरवाजे पर पेंट करवाएं उसमें थोड़ा सा तेल डाल दे। इससे दरवाजे की चिकनाहट बनी रहती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम मंदिर का 'मालिक' कौन है, सरकार या फिर करोड़ों देशवासी

ऐसी और स्टोरीज देखें