Sep 4, 2023

UPI से गलत अकाउंट में हो गया पेमेंट, 48 घंटे में ऐसे मिल जाएगा वापस

Prashant Srivastav

यूपीआई बना पर्स का विकल्प

UPI के जरिए पेमेंट करना अब आम बात हो गई है। लेकिन कई बार जल्दी के चक्कर में गलती से किसी और अकाउंट में पैसा चला जाता है।

Credit: BCCL

परेशान मत होइए

ऐसे में परेशान होने के जगह समय रहते शिकायत दर्ज कराना सबसे अहम होता है। जिससे पैसा वापस लिया जा सकता है।

Credit: BCCL

बैंक से करें शिकायत

गलती से पेमेंट होने या फ्रॉड होने पर तुरंत बैंक में शिकायत करें। इसके अलावा NPCI में भी शिकायत करना बेहद जरूरी है।

Credit: BCCL

टोल फ्री नंबर का करें यूज

Paytm हेल्पलाइन नंबर- 0120-4456-456BHIM हेल्पलाइन नंबर- 18001201740, 022- 45414740गूगल-पे हेल्पलाइन नंबर- 080-68727374 / 022-68727374फोन-पे हेल्पलाइन नंबर-1800-419-0157

Credit: BCCL

इन डिटेल की जानकारी दें

ट्रांजैक्शन की सभी डिटेल जैसे PPBL,जिस नंबर या अकाउंट पर गलत पेमेंट किया गया है, उसकी डिटेल जरूर दें।

Credit: BCCL

48 घंटे में एक्शन

इसके बाद बैंक या पेमेंट एप कंपनियां अपने स्तर पर वैरिफिकेशन करती हैं। जिसके बाद उन्हें 48 घंटे में एक्शन लेना होता है।

Credit: iStock

बैंकिंग लोकपाल भी विकल्प

अगर बैंक तय समय के अंदर रिफंड का प्रोसेस पूरा नहीं करता है, तो इसकी शिकायत लोकपाल की वेबसाइट पर जाकर करनी चाहिए।

Credit: BCCL

मिल जाएगा पैसा

डिटेल वैरिफाई हो जाने के बाद 2 से 3 वर्किंग-डे में पैसा वापस मिल जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की इकलौती ट्रेन जिसमें फ्री कर सकते हैं सफर, मिलती हैं ये खास सुविधाएं