Oct 25, 2024

दिवाली पर कर रहे हैं लाइटिंग, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Vishal Mathel

​दिवाली और रोशनी​

दिवाली के दौरान घर में लाइटिंग करना बेहद खास और उत्साहजनक होता है, लेकिन सुरक्षा और सही सजावट के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Credit: istock

​क्वालिटी लाइटिंग चुनें​

हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली लाइट्स खरीदें। सस्ते या नकली लाइट्स में शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है, जिससे आग लग सकती है।

Credit: istock

​वॉटरप्रूफ लाइटिंग​

अगर आप बाहरी जगहों (जैसे बालकनी या गार्डन) में लाइट्स लगाते हैं, तो वॉटरप्रूफ लाइटिंग का उपयोग करें ताकि बारिश या नमी से नुकसान न हो।

Credit: istock

​सही इंस्टॉलेशन​

लाइट्स को सही तरीके से इंस्टॉल करना जरूरी है। ओवरलोडिंग से बचने के लिए प्लग्स और एक्सटेंशन बोर्ड का सही उपयोग करें।

Credit: istock

You may also like

सूजी में पड़ गये हैं कीड़े, इन्हें बिना मा...
काम की बात: टिकट पर लिखे कोड से जानें वे...

​टाइमर सेट करें​

लाइट्स को लंबे समय तक जलते रहने से बचाने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करें। इससे बिजली की बचत भी होगी और लाइट्स को ओवरहीटिंग से बचाया जा सकेगा।

Credit: istock

​LED लाइट्स का इस्तेमाल करें​

LED लाइट्स कम बिजली खाती हैं और ज्यादा रोशनी देती हैं और इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।

Credit: istock

​स्ट्रिंग लाइट्स को अच्छे से हैंडल करें​

स्ट्रिंग लाइट्स को ज्यादा खींचकर या मोड़कर लगाने से बचें, क्योंकि इससे वायरिंग डैमेज हो सकती है।

Credit: istock

​बच्चों से दूर रखें​

लाइट्स को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, खासकर अगर वो प्लग या नंगे तार के पास हों। ऐसे में हादसे का खतरा हो सकता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूजी में पड़ गये हैं कीड़े, इन्हें बिना मारे भगाने का ये है रामबाण तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें