Oct 25, 2024
दिवाली के दौरान घर में लाइटिंग करना बेहद खास और उत्साहजनक होता है, लेकिन सुरक्षा और सही सजावट के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Credit: istock
हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली लाइट्स खरीदें। सस्ते या नकली लाइट्स में शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है, जिससे आग लग सकती है।
Credit: istock
अगर आप बाहरी जगहों (जैसे बालकनी या गार्डन) में लाइट्स लगाते हैं, तो वॉटरप्रूफ लाइटिंग का उपयोग करें ताकि बारिश या नमी से नुकसान न हो।
Credit: istock
लाइट्स को सही तरीके से इंस्टॉल करना जरूरी है। ओवरलोडिंग से बचने के लिए प्लग्स और एक्सटेंशन बोर्ड का सही उपयोग करें।
Credit: istock
लाइट्स को लंबे समय तक जलते रहने से बचाने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करें। इससे बिजली की बचत भी होगी और लाइट्स को ओवरहीटिंग से बचाया जा सकेगा।
Credit: istock
LED लाइट्स कम बिजली खाती हैं और ज्यादा रोशनी देती हैं और इनकी लाइफ भी ज्यादा होती है।
Credit: istock
स्ट्रिंग लाइट्स को ज्यादा खींचकर या मोड़कर लगाने से बचें, क्योंकि इससे वायरिंग डैमेज हो सकती है।
Credit: istock
लाइट्स को बच्चों की पहुंच से दूर रखें, खासकर अगर वो प्लग या नंगे तार के पास हों। ऐसे में हादसे का खतरा हो सकता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स