Jul 14, 2024
हमारी जिंदगी में पहली सैलरी बहुत खास होती है और इसे आप यादगार बना सकते हैं।
Credit: iStock
जैसे ही आपके खाते में पहली सैलरी क्रेडिट हो, उसे दो हिस्सों में डिवाइड कर दें।
Credit: iStock
पहला हिस्सा खर्च के लिए रखें और दूसरे हिस्से को बचत की के लिए रखें।
Credit: iStock
इसके बाद आप पहली सैलरी से निवेश करने की शुरुआत कर दें।
Credit: iStock
अगर आप रिस्क ले सकते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर दें।
Credit: iStock
अपनी पहली सैलरी से एक हेल्थ इंश्योरेंस भी जरूर ले लें, ताकी इलाज के खर्च का बोझ न पड़े।
Credit: iStock
इसके लिए आप सरकारी पेंशन स्कीम NPS या फिर PPF चुन सकते हैं।
Credit: iStock
इसके लिए आप सरकारी पेंशन स्कीम NPS या फिर PPF चुन सकते हैं।
Credit: iStock
इस तरह रिटायरमेंट के बाद जब आपकी सेविंग की राशि मिलेगी, तो पहली सैलरी की याद जरूर आएगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स