AC में कर लीजिए ये सेटिंग, आपका बिजली बिल हो जाएगा आधा

Rohit Ojha

Jul 16, 2024

AC का इस्तेमाल

गर्मी के साथ साथ मानसून के मौसम में भी एसी का खूब इस्तेमाल हो रहा है।

Credit: iStock

उमस वाली गर्मी

उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बारिश के मौमस में भी एसी चला रहे हैं।

Credit: iStock

बिजली बिल

हालांकि अगर ज्यादा देर एसी चलाया जाए तो बिजली बिल बढ़ने की टेंशन होने लगती है।

Credit: iStock

कम कर सकते हैं बिल

लेकिन आप एक तरीका अपनाकर एसी के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Credit: iStock

टर्बो मोड

बारिश के मौसम में आप एसी को टर्बो मोड पर चलाएं। यह मोड हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है।

Credit: iStock

​एसी का टेम्प्रेचर

बारिश के मौसम में आपको एसी का टेम्प्रेचर 25 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रखना चाहिए।

Credit: iStock

आइडियल टेम्प्रेचर

एसी को हमेशा आइडियल टेम्प्रेचर यानी 24 डिग्री सेल्सियस या फिर 25 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए।

Credit: iStock

फिल्टर की सफाई

अगर आप रेगुलर अंतराल पर एसी की सफाई नहीं करते हैं, तो इस वजह से भी आपका बिजली बिल बढ़ेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या पाकिस्तान में भी चलती है मेट्रो, भारतीय मेट्रो से कितनी है अलग

ऐसी और स्टोरीज देखें