Jul 29, 2024
ऑफिस में काम करने के दौरान आमतौर पर हम कुछ शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
ये शब्द बेहद ही छोटे होते हैं, लेकिन दूसरों के सामने ये आपकी पर्सनालिटी को पेश करते हैं।
Credit: iStock
इसलिए दफ्तर में काम के दौरान कुछ शब्दों के इस्तेमाल से हमें बचना चाहिए।
Credit: iStock
आई विल ट्राई कहीं न कहीं असफलता का संकेत देता है। इसलिए हमेशा आई विल का इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
दिस इज नॉट फेयर कहना किसी को भी असहज महसूस करा सकता है। ऐसा लग सकता है आप जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।
Credit: iStock
आज के वर्किंग माहौल में आपको इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी इमेज जिद्दी, आलसी जैसी बन सकती है।
Credit: iStock
अगर आपको कोई किसी काम के लिए थैंक्यू बोल रहा है, तो उसका जवाब वेलकम से दें। न की नो प्रॉबल बोलें।
Credit: iStock
लोगों के बीच दफ्तर में ये आपको थोड़ा कमजोर तरीके से पेश कर सकता है। इसलिए हमेशा 'आई बिलिव' बोलें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स