बारिश में कूलर के साथ न करें ये गलतियां, वरना रूम में भर जाएगी उमस

Rohit Ojha

Jul 8, 2024

​भीषण गर्मी

भारत के कई राज्यों में अप्रैल से भीषण गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही थी।

Credit: iStock

बारिश से कम हुई गर्मी

मानसून के आने से गर्मी कम हुई है, लेकिन अभी उमस की वजह से परेशानी बनी हुई है।

Credit: iStock

कूलर का इस्तेमाल

कई लोग अपने घरों में गर्मी से बचने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

इस्तेमाल का सही तरीका

अगर इस मौसम में कूलर का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करेंगे, तो कमरे में उमस भरा जाती है।

Credit: iStock

दीवार के पास न रखें

अगर कूलर दीवार से चिपका होता है तो फिर वह सही से ठंडी हवा नहीं दे पाएगा।

Credit: iStock

ब्लॉक हो जाएगी हवा

क्योंकि कूलर बाहर से हवा नहीं खींच पाएगा और जो पीछे निकलने वाली हवा ब्लॉक हो जाएगी।

Credit: iStock

भरती जाएगी उमस

इसके चलते कमरे में उमस भरती जाएगी। इसलिए आपको इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें।

Credit: iStock

कूलिंग पैड

कूलर ऑन करने से पहले कूलिंग पैड या फिर घास को पहले ही साइड पानी से भिगो दें।

Credit: iStock

ठंडी हवा

इससे घास गीली रहेगी और जैसे ही आप कूलर चालू करेंगे तुरंत ठंडी हवा आएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अप्रैल से चला रहे हैं AC, तो क्या अब जरूरी है सर्विस

ऐसी और स्टोरीज देखें