Railway ट्रैक और Rail लाइन दोनों एक ही नहीं होते, जान लें अंतर

Ravi Vaish

Jun 15, 2023

​भारत में रेलवे का खासा महत्व​

भारत में रेलवे का खासा महत्व है या ये कहा जाए कि देश में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का बेहद ही सस्ता और सुलभ साधन है और यही कारण है कि लोग इसपर निर्भर हैं।

Credit: unsplash

अक्सर हमारे मन में रेलवे से जुड़े कई सवाल आते हैं जिनके जवाब लोगों को पता ही नहीं होते हैं

Credit: unsplash

​Rail Line और Track​

रेलवे लाइन (Rail Line) और रेलवे ट्रैक (Railway Track) के बीच भी ऐसा ही एक कन्फ्यूजन बना हुआ है

Credit: unsplash

क्या रेलवे लाइन और रेलवे ट्रैक एक ही है?​

लोगों को लगता है कि रेलवे लाइन और रेलवे ट्रैक एक ही है, लेकिन ऐसा है नहीं उसमें बारीक सा अंतर है

Credit: unsplash

​रेलवे लाइन और ट्रैक एक सिक्के के दो पहलू​

रेलवे लाइन और रेलवे ट्रैक एक सिक्के के दो पहलू माने जाते हैं लेकिन दोनों के बीच अंतर है

Credit: unsplash

​रेल ट्रैक और रेल लाइन​

रेल ट्रैक और रेलवे लाइन के बीच अंतर होता है उसे समझें

Credit: unsplash

​रेलवे लाइन का क्या है रोल​

रेलवे लाइन रेलवे ट्रैक का आधार होती है यानी दो शहरों के बीच बनने वाली लाइन का आधार रेल ट्रैक होगा जो उस रेलवे लाइन पर बनाया जाएगा

Credit: unsplash

​रेल ट्रैक का क्या है रोल​

जबकि रेलवे ट्रैक का अर्थ रेल लाइन पर बिछी पटरी, पत्थर और स्लीपर से होता हैं इन सबसे तैयार होता है रेलवे ट्रैक

Credit: unsplash

​रेलवे में 4 तरह की लाइनें​

जिनमें मेन लाइन के अलावा, ब्रांच लाइन ट्रंक लाइन और एक लूप लाइन भी होती है

Credit: unsplash

​रेल की पटरी पर इसलिए नहीं लगती जंग​

दरअसल रेल की पटरी एक खास तरह के स्टील से बनती है जिसपर नमी और ऑक्सीजन का कोई असर नहीं होता है

Credit: unsplash

Railway ट्रैक और Rail लाइन दोनों एक ही नहीं होते, जान लें अंतर