​नॉर्मल-प्रीमियम पेट्रोल में क्या है अंतर, ज्यादा पैसा देना क्या वाकई फायदेमंद

Prashant Srivastav

Aug 8, 2023

कई तरह के होते हैं पेट्रोल

आजकल पेट्रोलियम कंपनियां कई तरह के पेट्रोल की बिक्री बाजार में करती हैं। जिसके नाम पर वह बड़े-बडे़ दावे करती हैं।

Credit: iStock

ज्यादा वसूलती हैं कीमत

कंपनियां नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में इन खास पेट्रोल की कीमत ज्यादा लेती है। उनका दावा है कि इससे माइलेज सुधरता है और इंजन की सेहत भी अच्छी रहती है।

Credit: BCCL

कार कंपनी का देखें निर्देश

कई कार कंपनियां इंजन को देखते हुए अपने मैन्युअल में इस बात का एडवाइजरी भी देती है कि कौन सा पेट्रोल उनके लिए बेस्ट है।

Credit: BCCL

ज्यादा ऑक्टेन का मतलब इंजन को फायदा

रिसर्च के अनुसार साधारण पेट्रोल और प्रीमियम क्वॉलिटी पेट्रोल में ऑक्टेन की मात्रा का अंतर होता है। जिस पेट्रोल का ऑक्टेन ज्यादा होगा, वह उतना ही अच्छा होगा।

Credit: iStock

किस पेट्रोल का कितना ऑक्टेन

नॉर्मल पेट्रोल का 87 ऑक्टेन होता है। पॉवर पेट्रोल में 87 ऑक्टेन के साथ एडिटिव जुड़े होते हैं। प्रीमियम पेट्रोल का 91 ऑक्टेन होता है। एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का 95-97ऑक्टेन होता है।

Credit: iStock

दूर करिए ये गलतफहमी

आम तौर पर लोग समझते हैं कि प्रीमियम पेट्रोल से ज्यादा माइलेज मिलता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल सही नहीं है, सबसे अहम फायदा इंजन की सेहत का होता है। यानी आपके वाहन के इंजन की लाइफ बढ़ती है।

Credit: BCCL

हर वाहन में होता है यूज

प्रीमियम पेट्रोल को आप दोपहिया, चारपहिया सभी वाहनों में यूज कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

Credit: BCCL

कर लें कैलकुलेशन

ज्यादा पैसे देने से पहले आप यह जरूर देख लें कि आप रेग्युलर कितनी गाड़ी चलाते हैं और क्या ज्यादा पैसा खर्च करना फायदेमंद रहेगा।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कुछ भी कर लो पायलट नहीं उड़ाएगा प्लेन,अगर इसने नहीं दिया Ok,सीट पर ये करता है चेक

ऐसी और स्टोरीज देखें