​बिजनेस क्लास में ऐसा क्या है, जिससे इकोनॉमी से 5 गुना तक ज्यादा होता है किराया​

Prashant Srivastav

Oct 31, 2023

बिजनेस क्लास महंगा

हवाई यात्रा में सीटिंग के लिए बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास की कैटेगरी होती है। कुछ एयरलाइंस फर्स्ट क्लास कैटेगरी भी देती हैं।

Credit: istock

बेहद खास अहसास

बिजनेस क्लास कैटेगरी आम तौर पर अमीर वर्ग को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इसलिए उसमें यात्रियों को खास सुविधाएं दी जाती है।

Credit: istock

केबिन सुविधा

कई एयरलाइन कंपनियां अपने बिजनेस क्लास के यात्रियों को केबिन सुविधा भी देती हैं।

Credit: istock

काम करने की आजादी

सीट और स्पेस को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री न केवल आराम से यात्रा कर सकता है। बल्कि अपने ऑफिस वर्क सहित दूसरे जरूरी काम कर सकता है।

Credit: istock

इकोनॉमी क्लास

बिजनेस क्लास और इकोनॉमी में सबसे बड़ा अंतर लेग स्पेस का होता है। इकोनॉमी क्लास में लेग स्पेस बेहद कम होता है।

Credit: istock

एक साथ तीन लोग बैठते हैं

इकोनॉमी क्लास में एक साथ तीन लोगों के बैठने की सीट होती है। ऐसे में दो यात्रियों के बीच स्पेस काफी कम होता है।

Credit: istock

फ्री में खाना-पानी नहीं

बिजनेस क्लास में यात्रियों को फ्री खाना और स्नैक्स मिलते हैं। लेकिन अब इकोनॉमी क्लास में कई कंपनियों ने ये सुविधा बंद कर दी है।

Credit: istock

एंट्री-एक्जिट खास

इसी तरह प्लेन में बैठने और उससे उतरने के लिए बिजनेस क्लास को पहले तरजीह दी जाती है। यानी वह पहले बैठते हैं और पहले उतरते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपके खरीदे सोने पर दिख रहे हैं ये तीन निशान, तो समझिए असली है सोना

ऐसी और स्टोरीज देखें