Feb 28, 2024

​दिल्ली मेट्रो को मिला गोल्डन रंग, जानिए नई लाइन के बारे में सबकुछ

Pawan Mishra

​दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन

दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में फेज 4 में बनाए जा रहे सिल्वर लाइन मेट्रो कॉरिडोर के रंग में काफी जरूरी बदलाव किया है।

Credit: X

​दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन

दिल्ली मेट्रो ने जरूरी फैसला लेते हुए सिल्वर लाइन के रंग को बदलकर गोल्डन करने का फैसला किया है।

Credit: X

​क्यों बदला रंग?

दिल्ली मेट्रो की बोगियों का रंग भी सिल्वर ही होता है जिस वजह से सिल्वर रंग बोगियों पर सही से दिख नहीं रहा था।

Credit: X

​24 किलोमीटर 15 स्टेशन

लगभग 24 किलोमीटर में बनने वाले गोल्डन लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर 15 स्टेशन होंगे और इस पर तेजी से काम कर रहा है।

Credit: X

​कहां से कहां तक

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन तुगलकाबाद से दिल्ली एयारोसिटी तक बनाई जाएगी और यह मेट्रो के फेज 4 में शामिल है।

Credit: X

​कब तक पूरा होगा काम?

दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन कॉरिडोर का काम साल 2025 तक पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Credit: X

​मेट्रो का फेज 4

दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में जनकपुरी वेस्ट से आर के आश्रम मार्ग तक मैजेंटा लाइन के विस्तार पर भी काम हो रहा है।

Credit: X

पिंक लाइन का विस्तार

पिंक लाइन का विस्तार भी मजलिस पार्क से मौजपुर तक किया जाएगा और यह भी फेज 4 परियोजना में शामिल है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: एक नहीं होते बंद, हड़ताल और चक्का जाम, तीनों में है ये बड़ा अंतर