Mar 9, 2024
हम सभी हाई-स्पीड इंटरनेट चाहते हैं और दुनिया में सिंगापुर, हांगकांग और चिली जैसे देशों में इंटरनेट सबसे तेज चलता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे स्लो इंटरनेट कहां चलता है और कितनी स्पीड पर चलता है?
Credit: iStock
सबसे स्लो इंटरनेट वाले देश में इंटरनेट की रफ्तार इतनी कम है कि आपको फोटो डाउनलोड करने में भी घंटों लग जायेंगे।
Credit: iStock
इस देश में इंटरनेट महज 2.7 मेगाबाईट प्रतिसेकंड की रफ्तार से चलता है और ये भी सबसे खराब रफ्तार नहीं है।
Credit: iStock
एशिया में मौजूद इस देश में इंटरनेट 2.5 मेगाबाईट प्रतिसेकंड जितना धीमा हो जाता है।
Credit: iStock
इस लिस्ट में अगला नाम सीरिया का है। सीरिया में इंटरनेट 2.3 मेगाबाईट प्रतिसेकंड की रफ्तार से चलता है और यह बहुत स्लो है।
Credit: iStock
अगला देश यमन है, जहां इंटरनेट 1.79 मेगाबाईट प्रतिसेकंड की रफ्तार से चलता है पर ये भी सबसे खराब इंटरनेट वाला देश नहीं है।
Credit: iStock
अफगानिस्तान में इंटरनेट 1.7 मेगाबाईट प्रतिसेकंड की रफ्तार से चलता है और ये सबसे खराब इंटरनेट वाला देश है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More