May 5, 2024

​कूलर से नहीं हो रहा कमरा ठंडा, इस ट्रिक से मिलेगी जबरदस्त कूलिंग

Pawan Mishra

कूलर न दे साथ

गर्मी से राहत पाने के लिए AC-कूलर की जरूरत तो पड़ती ही है। लेकिन ऐसे में अगर कूलर आपको सही से कूलिंग न दे पाए तो?

Credit: iStock

क्या है वजह?

ऐसे में आपको सबसे पहले वजह का पता लगाना चाहिए और उस समस्या का हल खोजना चाहिए।

Credit: iStock

वायरिंग की समस्या

अगर आपका कूलर सही से कूलिंग नहीं कर पा रहा है तो हो सकता है मोटर तक सही से बिजली न पहुंच रही हो।

Credit: iStock

क्या करें?

ऐसे में अपने इलेक्ट्रीशियन को कूलर दिखाएं और वायरिंग बदलवाने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Credit: iStock

पैड्स में फंस गई है धुल

अगर कूलर के कूलिंग पैड्स में धूल जम गई हो तो उसकी वजह से भी कूलिंग कम हो जाती है।

Credit: iStock

साफ-सफाई

आप कूलिंग पैड्स को एक बारीक ब्रश से झाड़ लें और फिर पानी से अच्छी तरह धोकर उन्हें सुखा लें।

Credit: iStock

मोटर में खराबी

मोटर की वाइंडिंग खराब होने की वजह से स्पीड कम हो जाती है और इसकी वजह से कूलर पूरी तरह खराब भी हो सकता है।

Credit: iStock

इलेक्ट्रीशियन के पास

कूलर को इलेक्ट्रीशियन के पास लेकर जाएं और मोटर की फिर से वाइंडिंग करवा लें। इससे कूलर पहले से ज्यादा बेहतर हवा दे पाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: AC का भाई है कूलर, 24 घंटे में इतनी बिजली करता है खर्च