किचन में रखी ये 5 चीजें चमका देंगी घर के कई सामान, बदबू भी होगी दूर
Ankita Pandey
किचन के सामान
हमारे किचन में कई ऐसी चीजे होती हैं, जिनका उपयोग साफ सफाई के लिए भी किया जा सकता है।
Credit: Canva
महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स
मार्केट से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने की जगह आप अपने घर में रखी इन चीजों का इस्तेमाल करके सफाई कर सकते हैं।
Credit: Canva
घर की सफाई
ऐसे में आज हम आपको किचन में रखी 5 ऐसी चीजे बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने घर के सामान चमका सकते हैं।
Credit: Canva
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा यानी सोडियम बाइकार्बोनेट एक नेचुरल क्लीनर है। इससे आप सिंक, किचन प्लेटफॉर्म, टब, वॉशबेसिन आदि साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से आप बदबू भी दूर कर सकते हैं।
Credit: Canva
नींबू
सिट्रिक एसिड से भरपूर नींबू में मिनरल डिपॉजिट को साफ करने की क्षमता होती है। इससे आप गैस स्टोव, ओवन और कपड़े पर लगे दाग धब्बे हटा सकते हैं। नींबू से न केवल चिकनाई दूर होती है बल्कि खूशबू भी अच्छी आती है।
Credit: Canva
नमक
नमक का इस्तेमाल आप सफाई में बतौर स्क्रबर के रूप में कर सकते हैं। नमक में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे कीटाणु मर जाते हैं। इससे आप बर्तन और कपड़ों पर लगे दाग आदि साफ कर सकते हैं।
Credit: Canva
जैतून का तेल
जैतून के तेल से आप लकड़ी के फर्नीचर और सोफों को चमका सकते हैं। इस तेल में मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे यह पॉलिशिंग के भी काम आता है।
Credit: Canva
वाइट सिरका
वाइट सिरका एसिडिक होता है, जो चिकनाई दूर करने के काम आता है। साथ ही मिनरल डिपॉजिट को हटाता है और बैक्टीरियो को भी मारता है।
Credit: Canva
इन चीजों की सफाई
वाइट सिरका का इस्तेमाल घर की खिड़कियों और दरवाजों से लेकर किचन प्लेटफॉर्म, वॉश बेसिन आदि को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पिता की संपत्ति पर शादी के बाद बेटी का कितना हक? जानें क्या कहता है नियम